बोकारोः इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार को दूसरे दिन भी बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल और उनके करीबी अजय सिंह के घर पर छापेमारी जारी रखी (IT Raid Jharkhand). आईटी टीम देर शाम भी विधायक अनूप सिंह और उनके करीबी अजय सिंह के यहां दस्तावेज खंगालती रही. इस दौरान आईटी टीम ने अजय सिंह के घर से काला बैग बरामद किया. इस काले बैग को लेकर आयकर अधिकारी फुसरो स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भी पहुंचे थे. हालांकि इस बैग में क्या है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है (Black Bag Mystery Bokaro).
ये भी पढ़ें- Income Tax Raid Jharkhand: झारखंड में नेता से व्यापारी तक के यहां आईटी की छापेमारी, काली अटैची पर माहौल हुआ गर्म
घंटों बैंक में रहे अधिकारीः बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम अजय सिंह के घर से बरामद काला बैग लेकर फुसरो स्थित एसबीआई ब्रांच पहुंची थी. यहां आईटी अधिकारी घंटों शाखा के अधिकारियों से बातचीत करते रहे. देर शाम तक वह काला बैग लेकर बैंक से बाहर नहीं आए थे. हालांकि अटकल लगाई जा रही है कि काला बैग रुपयों से भरा था. इसीलिए कयास लगाया जा रहा है कि पैसे की गिनती करने के लिए बैग को बैंक ले जाया गया है. इधर, शाम को भी विधायक के आवास पर गहमागहमी रही. इस दौरान मीडिया के सवालों से इनकम टैक्स के अधिकारी बचते नजर आए. वे जांच जारी रहने की बात कहते रहे.
प्रदीप यादव के घर पर काले बैग पर हुआ था हंगामाः इससे पहले शुक्रवार को गोड्डा में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापेमारी के दौरान काले बैग और अटैची को लेकर हंगामा हो गया था. शुक्रवार देर शाम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कुछ कर्मचारी, भरे हुए काले रंग के बैग और काली अटैची लेकर गेट के भीतर प्रवेश करने लगे तो वहां मौजूद कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव समर्थक ऐतराज जताने लगे. कार्यकर्ता कर्मचारियों से पूछने लगे कि आप बैग और अटैची में क्या भर के ले जा रहे हैं, खोल कर दिखाइए. हालांकि इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारी तैयार नहीं हुए और अंदर चले गए.