बोकारोः बेरमो विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का पुलिस जवानों की ओर से फ्लैगमार्च किया गया ताकि आगामी 3 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण और मतदाता निडर होकर अपने मत का प्रयोग कर सकें.
इस फ्लैग मार्च के दौरान बोकारो थर्मल के एएसआई मनोहर मंडल और रवि शर्मा ने अपने जवानों के साथ जारंगडीह कथारा के विभिन्न इलाकों और बूथों पर फ्लैग मार्च कर निरीक्षण किया. वहीं, दूसरी तरफ आरक्षी निरीक्षक अजय उपाध्याय के नेतृत्व में आईआरबी-4 पुलिस बल के साथ बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के विभिन्न बूथों और इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया.
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने का दिया भरोसा
झारखंड महिला बटालियन के जवानों के साथ चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत झरिया ओपी क्षेत्रों के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों, गांवों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान उक्त क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने का भरोसा भी दिया. वहीं, पहले से ही असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है, जो चुनाव के समय उपद्रव नहीं कर सके.