ETV Bharat / state

बोकारोः NH-23 के टोल पर फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम, नहीं लग रही कतारें

भारत सरकार के सड़क और राजमार्ग विभाग ने टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के फास्टैग इस्तेमाल को मंजूरी दी है. फास्टैग सुविधा मिलने के बाद बोकारो के राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल पर गाड़ियों की भीड़ काफी कम हो गई है और वाहनों की कतारें भी नहीं लग रही हैं.

fastag facility.
टोल प्लाजा
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 2:42 PM IST

बोकारोः राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर फास्टैग का उपयोग होने से गाड़ियों की भीड़ काफी कम हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को टोल पर कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है. यह जरूर है कि वर्तमान में फास्टैग उपयोग करने वाले साठ फीसदी ही हैं. बाकी लोग अभी भी कुछ वाहन मालिक नगद राशि देकर टोल से गुजरने में विश्वास रखते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत के संवादाता ने रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग के बालीडीह स्थित टोल प्लाजा में फास्टैग की स्थिति का जायजा लिया.

देखें स्पेशल स्टोरी

फास्टैग स्कीम भारत में 2014 में शुरू
टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम चालू किया था. इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में 2014 में शुरू की गई थी, जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर लागू किया जा रहा है. वहीं, भारत सरकार के सड़क और राजमार्ग विभाग ने एक दिसंबर 2019 से बिकने वाले सभी प्रकार के चार-पहियां वाहनों पर फास्टैग लगाना अति आवश्यक कर दिया.

fastag facility on tolls
फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम

गाड़ियों को फास्टैग इस्तेमाल की मंजूरी
बालीडीह टोल, जो एनएच-23 पर अवस्थित है. जब से भारत सरकार के सड़क और राजमार्ग विभाग ने टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों को फास्टैग इस्तेमाल की मंजूरी दी है, तब से लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इसका नतीजा है की आज के समय में टोल पर लगने वाली लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारें अब देखने को नहीं मिल रही है और इंधन की खपत भी नहीं हो रही है.

fastag facility on tolls
फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम

गाड़ियों की लंबी कतार कम
एनएचआई टीम लीडर मनोज कुमार ने बताया कि फास्टैग लग जाने से बहुत सी कठिनाइयों से निजात मिल गया है. वाहन के विंडस्क्रीन में फास्टैग लगाया जाता है. जैसे ही वाहन टोल बैरियर प्लाजा के पास पहुंचता है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर फास्टैग कोड से राशि को काट देता है. इस कारण टोल पर गाड़ियों की लंबी कतार कम हो गई है, जो लोग फास्टैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन लोगों को लाइन में खड़े होकर अपना समय भी नष्ट करना पड़ता है.

fastag facility on tolls
फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्या मामले में कोर्ट का फैसला, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके भाई को आजीवन कारावास

समय के साथ-साथ इंधन की बचत
वर्तमान में बालीडीह टोल पर आने-जाने वालों के लिए 4 फास्टैग लेन बनाया गया है. दो लेन नगद लेन देन राशि लेकर टोल से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए है. फास्टैग वाले लेन आधुनिक तरीके से सुगमता के साथ गाड़ियां 1 मिनट में ही टोल पार कर जाती है, जिसके चलते इंधन की खपत भी कम हो गई है. एनएचआई टीम ने बताया कि वर्तमान में लोग जागरूक हुए हैं. वहीं, विभाग के द्वारा टोल के पास कैनोपी लगाकर वाहन चालकों को इसका लाभ भी बताया जाता है. इस टोल से गुजरने वाले वाहन चालक मालिक राजू सिंह ने बताया कि फास्टैग बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, जिस कारण अब हम लोगों को टोल में समय नहीं लगता है. समय की बचत के साथ-साथ इंधन की भी बचत हो जाती है.

fastag facility on tolls
फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम

वाहन मालिकों से एक ही तरफ का शुल्क
वहीं, टोल प्रबंधक नंदू तिवारी ने बताया कि जो भी वाहन मालिक फास्टैग लगाए हुए हैं, उन्हें पैसे की भी बचत होती है. उन्होंने बताया कि जब से फास्टैग लागू किया गया है तब से बिना फास्टैग लगे वाहन मालिकों से एक ही तरफ का शुल्क लिया जाता है. ऐसे में अगर कोई वाहन मालिक 12 घंटे के अंदर उसी रास्ते वापस लौटे हैं तो उनको फिर से टोल टैक्स देना पड़ता है. अगर उनके पास फास्टैग हो तो उन्हें 15 से 30 रुपये तक की बचत हो जाती है. ऐसे में हम कह सकते हैं फास्टैग वाहन मालिकों के लिए पैसे, इंधन और समय की बचत का एक बहुत ही अच्छा जरिया साबित हो रहा है.

बोकारोः राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर फास्टैग का उपयोग होने से गाड़ियों की भीड़ काफी कम हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को टोल पर कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है. यह जरूर है कि वर्तमान में फास्टैग उपयोग करने वाले साठ फीसदी ही हैं. बाकी लोग अभी भी कुछ वाहन मालिक नगद राशि देकर टोल से गुजरने में विश्वास रखते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत के संवादाता ने रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग के बालीडीह स्थित टोल प्लाजा में फास्टैग की स्थिति का जायजा लिया.

देखें स्पेशल स्टोरी

फास्टैग स्कीम भारत में 2014 में शुरू
टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम चालू किया था. इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में 2014 में शुरू की गई थी, जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर लागू किया जा रहा है. वहीं, भारत सरकार के सड़क और राजमार्ग विभाग ने एक दिसंबर 2019 से बिकने वाले सभी प्रकार के चार-पहियां वाहनों पर फास्टैग लगाना अति आवश्यक कर दिया.

fastag facility on tolls
फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम

गाड़ियों को फास्टैग इस्तेमाल की मंजूरी
बालीडीह टोल, जो एनएच-23 पर अवस्थित है. जब से भारत सरकार के सड़क और राजमार्ग विभाग ने टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों को फास्टैग इस्तेमाल की मंजूरी दी है, तब से लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इसका नतीजा है की आज के समय में टोल पर लगने वाली लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारें अब देखने को नहीं मिल रही है और इंधन की खपत भी नहीं हो रही है.

fastag facility on tolls
फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम

गाड़ियों की लंबी कतार कम
एनएचआई टीम लीडर मनोज कुमार ने बताया कि फास्टैग लग जाने से बहुत सी कठिनाइयों से निजात मिल गया है. वाहन के विंडस्क्रीन में फास्टैग लगाया जाता है. जैसे ही वाहन टोल बैरियर प्लाजा के पास पहुंचता है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर फास्टैग कोड से राशि को काट देता है. इस कारण टोल पर गाड़ियों की लंबी कतार कम हो गई है, जो लोग फास्टैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन लोगों को लाइन में खड़े होकर अपना समय भी नष्ट करना पड़ता है.

fastag facility on tolls
फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्या मामले में कोर्ट का फैसला, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके भाई को आजीवन कारावास

समय के साथ-साथ इंधन की बचत
वर्तमान में बालीडीह टोल पर आने-जाने वालों के लिए 4 फास्टैग लेन बनाया गया है. दो लेन नगद लेन देन राशि लेकर टोल से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए है. फास्टैग वाले लेन आधुनिक तरीके से सुगमता के साथ गाड़ियां 1 मिनट में ही टोल पार कर जाती है, जिसके चलते इंधन की खपत भी कम हो गई है. एनएचआई टीम ने बताया कि वर्तमान में लोग जागरूक हुए हैं. वहीं, विभाग के द्वारा टोल के पास कैनोपी लगाकर वाहन चालकों को इसका लाभ भी बताया जाता है. इस टोल से गुजरने वाले वाहन चालक मालिक राजू सिंह ने बताया कि फास्टैग बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, जिस कारण अब हम लोगों को टोल में समय नहीं लगता है. समय की बचत के साथ-साथ इंधन की भी बचत हो जाती है.

fastag facility on tolls
फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम

वाहन मालिकों से एक ही तरफ का शुल्क
वहीं, टोल प्रबंधक नंदू तिवारी ने बताया कि जो भी वाहन मालिक फास्टैग लगाए हुए हैं, उन्हें पैसे की भी बचत होती है. उन्होंने बताया कि जब से फास्टैग लागू किया गया है तब से बिना फास्टैग लगे वाहन मालिकों से एक ही तरफ का शुल्क लिया जाता है. ऐसे में अगर कोई वाहन मालिक 12 घंटे के अंदर उसी रास्ते वापस लौटे हैं तो उनको फिर से टोल टैक्स देना पड़ता है. अगर उनके पास फास्टैग हो तो उन्हें 15 से 30 रुपये तक की बचत हो जाती है. ऐसे में हम कह सकते हैं फास्टैग वाहन मालिकों के लिए पैसे, इंधन और समय की बचत का एक बहुत ही अच्छा जरिया साबित हो रहा है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.