बोकारो: जिले में लोजपा नेता प्रमोद सिंह से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है. उन्होंने इस मामले में चास थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत के अनुसार सेक्टर 12 में रहने वाला अरविंद सिंह नामक व्यक्ति हथियार से लैश 10-15 सहयोगियों के साथ 13 जनवरी को चीरा चास स्थित कॉलेज परिसर में दाखिल हुए, कॉलेज और स्कूल परिसर का विस्तारीकरण का काम चल रहा था, इसी दौरान आरोपी ने केयर टेकर को बुलाकर गाली गलौज की और कॉलेज के मालिक प्रमोद सिंह से दस लाख रंगदारी मांगकर देने को कहा.
इसे भी पढे़ं: बोकारो में युवक को मारा चाकू, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हथियार से लैश आरोपियों ने कॉलेज परिसर में काम करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया और काम बंद करवा दिया. घटना के दिन प्रमोद सिंह पार्टी के काम से बोकारो से बाहर थे. वापस लौटे तो काम बंद और केयर टेकर से दहशत का कारण पूछा तो घटना की पूरी जानकारी उन्हें दी गई, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. शिकायत में बताया गया है कि आरोपी बीएसएल संचालित बीजीएच में कार्यरत है. घटना की सूचना मुख्यमंत्री के साथ-साथ डीजीपी को भी दी गई है. मामले की गंभीतता को देखते हुए चास पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.