ETV Bharat / state

Dumri By Election: बोकारो के बूथों पर पुख्ता सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, डीसी और एसपी रहे मुस्तैद - झारखंड न्यूज

डुमरी उपचुनाव में बोकारो जिले में पड़ने वाले बूथों पर चाक चौबंध व्यवस्था की गई है. बोकारो डीसी कुलदीप चौैधरी ने कहा कि वे खुद विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है. वहीं एस ने कहा कि सुरक्षा बलों और सीसीटीवी की निगरानी में चुनाव संपन्न कराया जा रहा है.

Dumri By Election
बोकारो के बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 6:22 PM IST

देखें पूरी खबर

बोकारो: डुमरी उपचुनाव में मतदाताओं का जोश देखने लायक रहा. दोपहर तीन बजे तक 58.92 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. वोटिंग के लिए लोग लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि डुमरी में पूरी शांति से वोटिंग की गयी है. कहा कि हमलोग कंट्रोल रूम से सभी पर नजर बनाए रहे. चुनाव के दौरान किसी भी तरह के आसामजिक तत्वों की एंट्री बंद कर दी गयी. डीसी ने कहा कि सकारात्मक माहौल में चुनाव संपन्न कराया गया.

ये भी पढ़ें: Dumri By Election: उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आकड़ा 65 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने का अनुमान: वहीं अगर बात करे दोपहर एक बजे तक तो यह आकड़ा 43.55 फीसद के आस-पास रहा. वोटिंग के गणित को देखे तो बीते एक से तीन बजे के बीज में लगभग 15 प्रतिशत मतदान हुआ. एक्सपर्ट का मानना है कि चुनाव खत्म होने तक यह आकड़ा 65 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने का अनुमान लगाया है. वहीं बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि बोकारे जिले में पड़ने वाले डुमरी उपचुनाव के बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुई है.

पुलिस अधिक्षक प्रियदर्शी आलोक ने क्या कहा: वहीं बोकारो पुलिस अधिक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, हर गतिविधि पर नजर है. डीसी ने जानकारी दी कि सीआरपीएफ एवं जैप सहित जिला बल के पुलिस जवान शामिल हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि बोकारो जिले अंतर्गत पड़ने वाले डुमरी उपचुनाव में 174 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए. पुलिस कप्तान ने कहा कि सुरक्षा को लेकर वे खुद मॉनिटरिंग करते नजर आए.

देखें पूरी खबर

बोकारो: डुमरी उपचुनाव में मतदाताओं का जोश देखने लायक रहा. दोपहर तीन बजे तक 58.92 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. वोटिंग के लिए लोग लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि डुमरी में पूरी शांति से वोटिंग की गयी है. कहा कि हमलोग कंट्रोल रूम से सभी पर नजर बनाए रहे. चुनाव के दौरान किसी भी तरह के आसामजिक तत्वों की एंट्री बंद कर दी गयी. डीसी ने कहा कि सकारात्मक माहौल में चुनाव संपन्न कराया गया.

ये भी पढ़ें: Dumri By Election: उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आकड़ा 65 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने का अनुमान: वहीं अगर बात करे दोपहर एक बजे तक तो यह आकड़ा 43.55 फीसद के आस-पास रहा. वोटिंग के गणित को देखे तो बीते एक से तीन बजे के बीज में लगभग 15 प्रतिशत मतदान हुआ. एक्सपर्ट का मानना है कि चुनाव खत्म होने तक यह आकड़ा 65 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने का अनुमान लगाया है. वहीं बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि बोकारे जिले में पड़ने वाले डुमरी उपचुनाव के बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुई है.

पुलिस अधिक्षक प्रियदर्शी आलोक ने क्या कहा: वहीं बोकारो पुलिस अधिक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, हर गतिविधि पर नजर है. डीसी ने जानकारी दी कि सीआरपीएफ एवं जैप सहित जिला बल के पुलिस जवान शामिल हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि बोकारो जिले अंतर्गत पड़ने वाले डुमरी उपचुनाव में 174 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए. पुलिस कप्तान ने कहा कि सुरक्षा को लेकर वे खुद मॉनिटरिंग करते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.