ETV Bharat / state

Disabled Camp In Bokaro: चास की मारवाड़ी पंचायत में लगेगा दिव्यांग शिविर, निःशुल्क किया जाएगा उपकरण का वितरण

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 2:51 PM IST

मारवाड़ी समाज की ओर से मार्च के आखिरी हफ्ते में चास के मारवाड़ी पंचायत में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दिव्यांगों के बीच जरूरी उपकरण का फ्री में वितरण किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर मारवाड़ी समाज की बैठक हुई. जिसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-March-2023/jh-bok-04-disabledcampwillbeorganizedinmarwaripanchayatfrom26to30march-10031_11032023132246_1103f_1678521166_1071.jpg
Disabled Camp Will Organized In Chas Bokaro

बोकारो: चास की मारवाड़ी पंचायत में 26 से 30 मार्च तक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 600 दिव्यांगों के बीच निःशुल्क उपकरण का वितरण किया जाएगा. यह आयोजन जयपुर फुट, यूएसए अपनी मातृ संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के सहयोग से हो रहा है. जिसमें दिव्यांगों के बीच निःशुल्क स्टिक, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल, कैलिपर, बैसाखी आदि वितरित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-Bokaro Software Technology Park: 06 साल से फाइल में लटका है बोकारो में बनने वाला एसटीपीआई, फिर से बन रहा है डीपीआर

मारवाड़ी समाज ने शिविर को सफल बनाने के लिए की मंत्रणाः इसको लेकर शनिवार को चास मारवाड़ी पंचायत में मारवाड़ी महिला समिति, श्याम समिति, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी जिला सम्मेलन, रानी सती सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें चार दिवसीय शिविर को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई.

दिव्यांगों को शिविर तक लाने और घर पहुंचाने की व्यवस्थाः बैठक के दौरान डॉक्टर रतन केजरीवाल ने बताया कि शिविर में दिव्यांगों के आने-जाने समेत अन्य व्यवस्था की चर्चा की गई. इसकी तैयारी करने के लिए विभिन्न संस्थानों के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के अध्यक्ष ललित केडिया ने बताया कि रांची, जमशेदपुर और चाईबासा के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में कैंप लगाकर कृत्रिम पैर, हाथ, हियरिंग एड, स्टिक वितरित करते हैं.

रांची में हजारों दिव्यांगों को शिविर से मिला है लाभः रांची में अब तक लगभग 11 हजार दिव्यांगों को इसका लाभ दिया गया है. कैंप के लिए कृत्रिम हाथ-पैर मंगा लिया गया है. इसमें 600 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य है. इसके लिए दिव्यांगों को आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कैंप में पहुंचना होगा.

दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायदः उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य है कि दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ा जाए. इसके लिए इन्हें सुविधाएं और अवसर दिए जा रहें हैं. इस दौरान बैठक में विभिन्न मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बोकारो: चास की मारवाड़ी पंचायत में 26 से 30 मार्च तक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 600 दिव्यांगों के बीच निःशुल्क उपकरण का वितरण किया जाएगा. यह आयोजन जयपुर फुट, यूएसए अपनी मातृ संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के सहयोग से हो रहा है. जिसमें दिव्यांगों के बीच निःशुल्क स्टिक, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल, कैलिपर, बैसाखी आदि वितरित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-Bokaro Software Technology Park: 06 साल से फाइल में लटका है बोकारो में बनने वाला एसटीपीआई, फिर से बन रहा है डीपीआर

मारवाड़ी समाज ने शिविर को सफल बनाने के लिए की मंत्रणाः इसको लेकर शनिवार को चास मारवाड़ी पंचायत में मारवाड़ी महिला समिति, श्याम समिति, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी जिला सम्मेलन, रानी सती सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें चार दिवसीय शिविर को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई.

दिव्यांगों को शिविर तक लाने और घर पहुंचाने की व्यवस्थाः बैठक के दौरान डॉक्टर रतन केजरीवाल ने बताया कि शिविर में दिव्यांगों के आने-जाने समेत अन्य व्यवस्था की चर्चा की गई. इसकी तैयारी करने के लिए विभिन्न संस्थानों के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के अध्यक्ष ललित केडिया ने बताया कि रांची, जमशेदपुर और चाईबासा के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में कैंप लगाकर कृत्रिम पैर, हाथ, हियरिंग एड, स्टिक वितरित करते हैं.

रांची में हजारों दिव्यांगों को शिविर से मिला है लाभः रांची में अब तक लगभग 11 हजार दिव्यांगों को इसका लाभ दिया गया है. कैंप के लिए कृत्रिम हाथ-पैर मंगा लिया गया है. इसमें 600 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य है. इसके लिए दिव्यांगों को आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कैंप में पहुंचना होगा.

दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायदः उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य है कि दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ा जाए. इसके लिए इन्हें सुविधाएं और अवसर दिए जा रहें हैं. इस दौरान बैठक में विभिन्न मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.