बोकारो: पेट्रोल-डीजल की खपत कम करने के उद्देश्य से अब पेट्रोलियम कंपनियां इसे लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसे लेकर इंडियन ऑयल ने ईंधन बचाने और अधिक से अधिक सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को लेकर बोकारो नयामोड़ स्थित कुमार पेट्रोल पंप से साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. इस पेट्रोल पंप से युवा से लेकर बड़े सभी लोग साइकिल से निकलकर शहर के सभी चौक चौराहों का भ्रमण किया.
ये भी पढ़ें- IIIT मैनेजमेंट से बातचीत का मिला प्रस्ताव, संघर्ष समिति जल्द करेगी वार्ता
लोगों को किया गया जागरूक
अभियान में लोगों को संदेश दिया गया कि लोग पेट्रोल-डीजल की खपत को कम करें, जिससे कि प्रदूषण भी न हो और शहर को स्वच्छ रख सकें. वही इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर सच्चिदानंद रमन ने बताया कि कंपनी की मुहिम है कि लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें. ताकि वातावरण विश्व अक्षरा सके और ईंधन की भी बचत अधिक से अधिक हो सके.