ETV Bharat / state

कलावा बांधने पर छात्र की पिटाई मामले में स्कूल टीचर हुआ सस्पेंड, प्रबंधन ने मांगी माफी - Jharkhand news

बोकारो में छात्र के हाथ में कलावा (रक्षा सूत्र) बांधने पर पिटाई मामले में स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई की है. इस मामले में आरोपी स्कूल टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Action taken on school teacher
Action taken on school teacher
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 7:15 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो: जिले के बोकारो थर्मल में कार्मेल स्कूल के एक नौवीं के छात्र करण ठाकुर को टीचर ने सिर्फ इसलिए मारा था क्योंकि उसने अपनी कलाई में कलावा (रक्षा सूत्र) बांधा था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कलाई में रक्षासूत्र बांधने पर टीचर ने की पिटाई, छात्र ने लगाया मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

बोकारो थर्मल के कार्मेल स्कूल में छात्र की पिटाई मामले में स्कूल प्रशासन ने टीचर पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. उस पर छात्र के हाथ में बंधे रक्षा सूत्र को मारपीट के बाद जबरन खुलवाने का आरोप लगा था. मामले सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के मंत्री विनय कुमार छात्र और उसके परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे थे और शिक्षक अमित कुमार लकड़ा पर कार्रवाई की मांग की थी.

छात्र ने बताया कि उसने शिक्षक को बताया कि सावन का पवित्र महीना होने के कारण उसने हाथ में रक्षा सूत्र बांधा था, लेकिन टीचर उसे स्टाफ रूम में ले गए और वहां लेकर जाकर मारपीट की. यही नहीं वहीं पर उसे ब्लड देकर हाथ से रक्षा सूत्र को काटने के लिए मजबूर किया गया. छात्र की मां ने बताया कि जब वह स्कूल से लौटा तो घर में कमरे में बिना खाए पिए बंद रहा. उसके दोस्तों ने उसके साथ हुए बर्ताव की जानकारी दी.

छात्र की मां ने बताया कि मामले को लेकर जब बुधवार विश्व हिंदू परिषद के लोग स्कूल गए उसके बाद स्कूल से उसके पिता को फोन कर या धमकी दी गई कि उनके बेटे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा. वहीं, इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के विनय कुमार ने कहा कि इस तरह से हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम यह स्कूल कर रहे हैं. इस तरह करके धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है. जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

स्कूल की सिस्टर जॉयस कुल्लू ने मीडिया के सामने आकर स्कूल प्रबंधन की तरफ से माफी मांगी और कहा कि साथ उसके अभिभावक के साथ मिलकर समस्या का समाधान कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि इस तरह की बात यहां नहीं होती है.

देखें वीडियो

बोकारो: जिले के बोकारो थर्मल में कार्मेल स्कूल के एक नौवीं के छात्र करण ठाकुर को टीचर ने सिर्फ इसलिए मारा था क्योंकि उसने अपनी कलाई में कलावा (रक्षा सूत्र) बांधा था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कलाई में रक्षासूत्र बांधने पर टीचर ने की पिटाई, छात्र ने लगाया मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

बोकारो थर्मल के कार्मेल स्कूल में छात्र की पिटाई मामले में स्कूल प्रशासन ने टीचर पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. उस पर छात्र के हाथ में बंधे रक्षा सूत्र को मारपीट के बाद जबरन खुलवाने का आरोप लगा था. मामले सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के मंत्री विनय कुमार छात्र और उसके परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे थे और शिक्षक अमित कुमार लकड़ा पर कार्रवाई की मांग की थी.

छात्र ने बताया कि उसने शिक्षक को बताया कि सावन का पवित्र महीना होने के कारण उसने हाथ में रक्षा सूत्र बांधा था, लेकिन टीचर उसे स्टाफ रूम में ले गए और वहां लेकर जाकर मारपीट की. यही नहीं वहीं पर उसे ब्लड देकर हाथ से रक्षा सूत्र को काटने के लिए मजबूर किया गया. छात्र की मां ने बताया कि जब वह स्कूल से लौटा तो घर में कमरे में बिना खाए पिए बंद रहा. उसके दोस्तों ने उसके साथ हुए बर्ताव की जानकारी दी.

छात्र की मां ने बताया कि मामले को लेकर जब बुधवार विश्व हिंदू परिषद के लोग स्कूल गए उसके बाद स्कूल से उसके पिता को फोन कर या धमकी दी गई कि उनके बेटे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा. वहीं, इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के विनय कुमार ने कहा कि इस तरह से हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम यह स्कूल कर रहे हैं. इस तरह करके धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है. जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

स्कूल की सिस्टर जॉयस कुल्लू ने मीडिया के सामने आकर स्कूल प्रबंधन की तरफ से माफी मांगी और कहा कि साथ उसके अभिभावक के साथ मिलकर समस्या का समाधान कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि इस तरह की बात यहां नहीं होती है.

Last Updated : Jul 20, 2023, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.