बोकारो: चंदनकियारी विधायक सह सूबे के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां ठहरे लोगों के बीच चूड़ा, गुड़, चना और बिस्कुट का वितरण किया.
मजदूरों ने लगाई शिकायतों की झड़ी
विधायक के क्वॉरेंटाइन सेंटर पंहुचते ही प्रवासी मजदूरों ने शिकायत की झड़ी लगा दी. लोगों ने कहा कि यहां न तो खाना ठीक से मिलता हैं और न ही पीने के लिए पानी. यहां तक कि शौचालय में भी पानी उपलब्ध नहीं है. इसे लेकर विधायक ने चंदनकियारी के सीओ मनोज कुमार को बुलाया और क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था से अवगत कराकर अविलंब सुधार करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
व्यवस्था बेहतर करने का आदेश
मौके पर सीओ ने कहा कि वर्तमान में अभी लगभग डेढ़ सौ प्रवासी मजदूर और विद्यार्थी यहां ठहरे हुए हैं और आज कुछ और आने वाले हैं. यहां नियमानुसार सभी को सुबह, दोपहर और शाम को खाना दिया जा रहा है. वहीं, विधायक ने इसे और बेहतर करने का निर्देश दिया है.