ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, एसपी ने शहर में किया औचक निरीक्षण - बोकारो न्यूज

दुर्गा पूजा को लेकर जिले में विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक ने शहर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पाई गई कमियों को ठीक करने का निर्देश कनीय अधिकारियों को दिया. Bokaro police alert regarding Durga Puja

Bokaro police alert regarding Durga Puja
दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 2:18 PM IST

दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट

बोकारो: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो पुलिस तैयारी में जुट गई है. त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बीती रात (11 अक्टूबर ) को ट्रैफिक थाना, सिटी सेंटर, नया मोड़, लक्ष्मी मार्केट, राम मंदिर चौक क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक नगर और थाना प्रभारी के साथ औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: बोकारो सेक्टर 2 में दिखेगी वृंदावन के प्रेम मंदिर की झलक, 120 फीट ऊंचा होगा पंडाल

होटल में छापेमारी: बोकारो एसपी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार रात्रि में औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार (11 अक्टूबर ) की रात्रि ट्रैफिक थाने का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया. उसके बाद सेक्टर 4 होते हुए लक्ष्मी मार्केट के एक झोपड़ीनुमा होटल में भी छापेमारी की. जहां शराब पी रहे लोग मौके से भाग गए और होटल संचालक को निर्देश भी दिया कि होटल में शराब का सेवन नहीं करने देना है.

शराब नहीं पीने देने की सख्त हिदायत: एसपी लगातार शराब दुकानों के आसपास झोपड़ीनुमा होटलों में भी चेकिंग कर रहे हैं. खुलेआम शराब पीने वालों को भगाया जा रहा है. वहीं शराब दुकानों के पास ठेला खोमचे के पास लगने वाले जामावड़े को किसी हालत में शराब नहीं पीने देने की सख्त हिदायत दी जा रही है.

बोकारो एसपी ने क्या कहा: बोकारो एसपी ने कहा कि निरीक्षण करने का उद्देश्य यह है कि मेरे जो कनीय अधिकारी हैं, वह भी शहरी क्षेत्रों में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्त करें. ताकि क्षेत्रों में रहने वाले एंटी सोशल एलिमेंट्स पर अंकुश लग सके. इस दौरान ट्रैफिक थाने का भी निरक्षण किया. कहा कि जो भी कमियां पाई गई हैं और इसके लिए जो अधिकारी जिम्मेदार हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी.

दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट

बोकारो: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो पुलिस तैयारी में जुट गई है. त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बीती रात (11 अक्टूबर ) को ट्रैफिक थाना, सिटी सेंटर, नया मोड़, लक्ष्मी मार्केट, राम मंदिर चौक क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक नगर और थाना प्रभारी के साथ औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: बोकारो सेक्टर 2 में दिखेगी वृंदावन के प्रेम मंदिर की झलक, 120 फीट ऊंचा होगा पंडाल

होटल में छापेमारी: बोकारो एसपी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार रात्रि में औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार (11 अक्टूबर ) की रात्रि ट्रैफिक थाने का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया. उसके बाद सेक्टर 4 होते हुए लक्ष्मी मार्केट के एक झोपड़ीनुमा होटल में भी छापेमारी की. जहां शराब पी रहे लोग मौके से भाग गए और होटल संचालक को निर्देश भी दिया कि होटल में शराब का सेवन नहीं करने देना है.

शराब नहीं पीने देने की सख्त हिदायत: एसपी लगातार शराब दुकानों के आसपास झोपड़ीनुमा होटलों में भी चेकिंग कर रहे हैं. खुलेआम शराब पीने वालों को भगाया जा रहा है. वहीं शराब दुकानों के पास ठेला खोमचे के पास लगने वाले जामावड़े को किसी हालत में शराब नहीं पीने देने की सख्त हिदायत दी जा रही है.

बोकारो एसपी ने क्या कहा: बोकारो एसपी ने कहा कि निरीक्षण करने का उद्देश्य यह है कि मेरे जो कनीय अधिकारी हैं, वह भी शहरी क्षेत्रों में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्त करें. ताकि क्षेत्रों में रहने वाले एंटी सोशल एलिमेंट्स पर अंकुश लग सके. इस दौरान ट्रैफिक थाने का भी निरक्षण किया. कहा कि जो भी कमियां पाई गई हैं और इसके लिए जो अधिकारी जिम्मेदार हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.