बोकारोः जिले के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में विजय संकल्प सभा का आयोजन हुआ. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम रघुवर दास ने शिरकत की. भाजपा ने इस विजय संकल्प यात्रा के जरीए से चंदनकियारी सीट पर अपनी दावेदारी भी जता दी. जेपी नड्डा और रघुवर दास के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यह साफ हो गया कि बीजेपी चंदनकियारी सीट को छोड़ने के मूड में नहीं है.
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कार्यक्रम में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी, बोकारो की विधायक बिरंचि नारायण, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर अच्छी खासी भीड़ जुटी थी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस और जेएमएम ने झारखंड को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने राज्य को लूटने के लिए अपनी संख्या होते हुए भी एक निर्दलीय विधायक को सूबे का सीएम बना दिया.
ये भी पढ़ें-पीएम पद के लायक नहीं हैं इमरान खान : विदेश मंत्रालय
जेपी नड्डा ने झारखंड में एनआरसी लागू करने के दिए संकेत
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उनकी उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने हाउडी मोदी से लेकर धारा 370 तक को सरकार की उपलब्धि के तौर पर लोगों के सामने रखा. लेकिन जेपी नड्डा का सबसे बड़ा बयान था एनआरसी पर. उन्होंने कहा असम की तरह पश्चिम बंगाल में भी एनआरसी लागू करेंगे. वहीं, जेपी नड्डा ने झारखंड में भी एनआरसी लागू करने के संकेत दिए.
ये भी पढ़ें- रांची में दुर्गा पूजा की धूम, इको फ्रेंडली पंडाल में शहरवासी करेंगे माता के दर्शन
शरणार्थियों को मिले भारत की नागरिकता- जेपी नड्डा
नड्डा ने कहा की देश से चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकाला जाएगा. दूसरे देश में प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन और इसाई शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी. एक तरह से जेपी नड्डा ने धर्म के आधार पर नागरिकता देने की बात कही. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने चंदनकियारी विधायक के विकास कार्यों को भी सराहा और उनकी जमकर प्रशंसा की.
चंदनकियारी सीट को लेकर विवाद आया सामने
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमर बाउरी ने इशारों में सुदेश महतो की चुटकी ली और कहा कि आज की ये सभा उन लोगों को करारा जवाब है, जो जिस थाली में खाते हैं और उसी थाली में छेद करते हैं. बता दें कि झारखंड का सबसे पुराना गठबंधन बीजेपी-आजसू चंदनकियारी सीट को लेकर आमने सामने है. आजसू इसे अपनी परंपरागत सीट मानती है. इस पर दावा करती है तो वही झाविमो से चुनाव जीतकर बीजेपी में शामिल हुए अमर बाउरी भी पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.
जिस तरह यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हुंकार भरी, यह स्पष्ट हो रहा है कि बीजेपी भी बैकफुट पर आने के लिए तैयार नहीं है.