बोकारो: जिले में भारतीय जनता पार्टी, झारखंड प्रदेश के द्वारा घोषित 24,25,26 जुलाई को बूथ स्तर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम का बोकारो जिला में शुभारंभ किया गया. भाजपा के बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव ने बोकारो थर्मल भाजपा कार्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंग किया. इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए फलदार वृक्ष का पौधा भी लगाया गया. इस अवसर पर भरत यादव ने कहा कि भाजपा के संगठन के दृष्टिकोण से बोकारो जिले के अंतर्गत कुल 27 प्रखंड और मंडलों में 24, 25 ,26 जुलाई को तीन दिन बूथ स्तर पर प्रत्येक प्रखंड और मंडल में 1,000 और बोकारो जिला में कुल 27 हजार फलदार और उपयोगी वृक्ष का पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले वृक्षारोपण के कार्यक्रम के प्रथम दिन कुल मिलाकर लगभग 6 हजार वृक्षों को लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रांची: स्टेट सेक्रेटेरिएट का कर्मी हुआ कोरोना संक्रमित, CM हेमंत सोरेन के डिपार्टमेंट के दो कमरे हुए सील
वृक्षारोपण कार्यक्रम को पर्यावरण और ब्रहमांड के समस्त प्राणियों के लिए जीवनदायी बताते हुए श्रमिक यादव ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो मात्र सत्ता की राजनीति नहीं ब्रह्मांड के समस्त प्राणियों के कल्याण की चिंता करती है. झारखंड एक वन प्रदेश होने के बावजूद भी वनों के घनत्व में काफी कमी आई है. बोकारो जिला एक एक औधोगिक जिला होने के कारण वृक्षों के अनुपात में गिरावट पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है, इसलिए बरसात के मौसम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम अत्यंत जनोपयोगी और जीवनदायनी है. इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता संजय प्रसाद, ईश्वर प्रजापति, मोती महतो, श्रवण सिंह,विश्वनाथ यादव, राजेश साव, समीर गिरि,भैरव महतो,किशोर महतो, हरेराम यादव,हरपाली सिंह खिरोधर महतो, महादेव राम, प्रेम सिंह, रोशन वर्णवाल,अमित घांसी उपस्थित थे.