बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. जिले के चंदनकियारी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री अमर बाउरी ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक की.
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चंदनकियारी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अमर बाउरी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक करके चुनावी रणनीति तैयार करने में लगे हैं. इस बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान चंदनकियारी के बीजेपी कार्यकर्ता मंत्री अमर बाउरी के पक्ष में नारेबाजी भी करते नजर आए. बैठक में मंत्री अमर बाउरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की इस हुजूम और उत्साह को देखकर यह लग रहा है कि यहां चुनाव अमर बाउरी नहीं, बल्कि चंदनकियारी के एक-एक कार्यकर्ता और जनता लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान कार से 14.86 लाख रुपए बरामद, पूछताछ में बताया व्यवसाय के लिए रखे गए पैसे
इस दौरान अमर बाउरी ने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं का यही उत्साह रहा तो निश्चित रूप से हमलोग पिछले लोकसभा चुनाव की भांति इस विधानसभा चुनाव को भी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं और चंदनकियारी की जनता के हुजूम देखकर यह लग रहा है कि इसबार हम एक लाख के पार वोट लाकर एक बार फिर से चंदनकियारी में कमल खिलाने का काम करेंगे. इसके लिए बीजेपी के एक-एक सिपाहियों ने कमर कस ली है. बता दें कि अमर बाउरी आगामी 27 नवंबर को बीजेपी के टिकट पर चंदनकियारी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.