ETV Bharat / state

पूर्व विधायक पार्वती चरण महतो के 7वीं स्मृति मेला, कई नेताओं ने किया शिरकत - स्वर्गीय पार्वती बाबु शिक्षा

चंदनकियारी के फुसरो पंचायत में चंदनकियारी के पूर्व विधायक पार्वती चरण महतो की 7वीं स्मृति मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी पहुंचे. वहीं, कार्यक्रम में मांडू विधायक जेपी पटेल ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल की है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/26-February-2020/6213640_jkhk.jpg
पूर्व विधायक पार्वती चरण महतो के 7वीं स्मृति मेला
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 8:26 PM IST

बोकारो: चंदनकियारी के फुसरो पंचायत स्थित बाटबोआ में आयोजित चंदनकियारी के पूर्व विधायक पार्वती चरण महतो की 7वीं स्मृति मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि पार्वती चरण महतो हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में अपनी संस्कृति और भाषा को बचाने और आगे बढ़ाने के लिए कई अहम काम किए हैं. उनके अधूरे कार्य को पूरा करना ही श्रद्धांजलि होगी.

देखें पूरी खबर

उन्होंने आगे कहा कि पार्वती बाबू शिक्षा को प्राथमिकता देते थे. जिन्होंने अपने जीवनकाल में कई विद्यालय और महाविद्यालय के निर्माण के साथ-साथ अपनी मातृभाषा में कई किताब भी लिखी थी. जो आज भी लोगों के दिल में हैं, आज भी उनकी लिखी गई किताब से लघुनाटक का आयोजन कर उनके याद को ताजा कर देते हैं.

ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले BSNL के चेयरमैन, शहीद विजय सोरेंग की पत्नी ने भी की मुलाकात

हेमंत सोरेन ने युवाओं को सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल की: जेपी पटेल
मांडू विधायक ने कहा कि पार्वती बाबू समाज को आगे बढ़ाने का सपना देखा करते थे. उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना बनाते हुए कहा कि इस सरकार में किसी का विकास नहीं होने वाला है. यह तीन दलों का अपने स्वार्थ से परिपूर्ण बेमेल ठगबंधन है, जो महिलाओं के नाम से एक रुपए में जमीन की रजिस्ट्री, किसान प्रोत्साहन राशि, जनकल्याणकरी योजना के ट्रेजरी भुगतान समेत कई जनहित योजना को रोककर यह साबित कर रही है कि इन्हें झारखंड के जनहित से मतलब नहीं हैं. यह सरकार किस दिशा में जा रही हैं यह समझ से परे है.

राज्य की विधि व्यवस्था चरमराया हुई है. डीसी, एसपी कमीशन के रेट बैठाने में व्यस्त हैं, जबकि राज्य में अपराध और अपराधियों के हौसला दिन-दोगुना, रात चौगुना की दर से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 1932 के खतियान का सपना दिखाकर बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन स्थानीय नीति और नियोजन नीति की परिभाषा किए बिना ही नियुक्तियों पर विचार कर रही है.

ये भी देखें- लड़की ने पहले किया शादी का वादा, फिर मरीन इंजीनियर से ठग लिए 3.40 लाख

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि इस बेमेल गठबंधन जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके. कार्यक्रम को सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, नारायण साव समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्वती चरण महतो के छोटे पुत्र विभाष महतो और संचालन सुभाष महतो ने किया. मौके पर जिप सदस्य सस्वती देवी समेत अन्य उपस्थित रहे. इससे पूर्व पार्वती चरण महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

बोकारो: चंदनकियारी के फुसरो पंचायत स्थित बाटबोआ में आयोजित चंदनकियारी के पूर्व विधायक पार्वती चरण महतो की 7वीं स्मृति मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि पार्वती चरण महतो हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में अपनी संस्कृति और भाषा को बचाने और आगे बढ़ाने के लिए कई अहम काम किए हैं. उनके अधूरे कार्य को पूरा करना ही श्रद्धांजलि होगी.

देखें पूरी खबर

उन्होंने आगे कहा कि पार्वती बाबू शिक्षा को प्राथमिकता देते थे. जिन्होंने अपने जीवनकाल में कई विद्यालय और महाविद्यालय के निर्माण के साथ-साथ अपनी मातृभाषा में कई किताब भी लिखी थी. जो आज भी लोगों के दिल में हैं, आज भी उनकी लिखी गई किताब से लघुनाटक का आयोजन कर उनके याद को ताजा कर देते हैं.

ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले BSNL के चेयरमैन, शहीद विजय सोरेंग की पत्नी ने भी की मुलाकात

हेमंत सोरेन ने युवाओं को सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल की: जेपी पटेल
मांडू विधायक ने कहा कि पार्वती बाबू समाज को आगे बढ़ाने का सपना देखा करते थे. उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना बनाते हुए कहा कि इस सरकार में किसी का विकास नहीं होने वाला है. यह तीन दलों का अपने स्वार्थ से परिपूर्ण बेमेल ठगबंधन है, जो महिलाओं के नाम से एक रुपए में जमीन की रजिस्ट्री, किसान प्रोत्साहन राशि, जनकल्याणकरी योजना के ट्रेजरी भुगतान समेत कई जनहित योजना को रोककर यह साबित कर रही है कि इन्हें झारखंड के जनहित से मतलब नहीं हैं. यह सरकार किस दिशा में जा रही हैं यह समझ से परे है.

राज्य की विधि व्यवस्था चरमराया हुई है. डीसी, एसपी कमीशन के रेट बैठाने में व्यस्त हैं, जबकि राज्य में अपराध और अपराधियों के हौसला दिन-दोगुना, रात चौगुना की दर से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 1932 के खतियान का सपना दिखाकर बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन स्थानीय नीति और नियोजन नीति की परिभाषा किए बिना ही नियुक्तियों पर विचार कर रही है.

ये भी देखें- लड़की ने पहले किया शादी का वादा, फिर मरीन इंजीनियर से ठग लिए 3.40 लाख

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि इस बेमेल गठबंधन जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके. कार्यक्रम को सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, नारायण साव समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्वती चरण महतो के छोटे पुत्र विभाष महतो और संचालन सुभाष महतो ने किया. मौके पर जिप सदस्य सस्वती देवी समेत अन्य उपस्थित रहे. इससे पूर्व पार्वती चरण महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.