ETV Bharat / state

Ambulance Drivers Strike: बोकारो में 108 एंबुलेंस के चालकों की हड़ताल, बकाये वेतन की मांग - झारखंड न्यूज

बोकारो में 108 एंबुलेंस के चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष वो धरने पर बैठ गये हैं. सभी चालक पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज है.

108 ambulance drivers strike in Bokaro
कोलार्ज इमेज
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 1:47 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है. क्योंकि मंगलवार से बोकारो जिले के सभी 108 एंबुलेंस के 84 चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हालांकि बोकारो जिले के सिविल सर्जन ने स्थिति से निपटने के लिए सरकारी एंबुलेंस से काम लेने की बात कही है, साथ ही चालकों के मांग पत्र को सरकार को भेजने की बात कही है. बोकारो जिले के सभी 84 चालक मंगलवार से हड़ताल पर चले गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: बकाया वेतन को लेकर लगभग 4 घंटे तक बंद रही राजधानी की कई 108 एंबुलेंस, वार्ता के बाद हड़ताल खत्म

सिविल सर्जन कार्यालय के समझ अनिश्चितकालीन हड़ताल करने वाले चालकों ने कहा कि हम लोगों और परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घर परिवार चलाने में हम लोग पूरी तरह से अक्षम हो चुके हैं. पिछले 5 महीने का वेतन हम लोगों का बकाया है, जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. कोरोना काल में जो प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी वह भी अभी तक हम लोगों को नहीं मिली है. इस संबंध में मांग करने पर बार-बार सिर्फ उन्हें आश्वासन ही दिया जा रहा है.

इसी को लेकर आज से हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. जब तक हमारे बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक हम लोग हड़ताल पर रहेंगे. बार बार वेतन के लिए बोलने के 5 बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा उन्हें अधिक कीमतों पर प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ेगा और उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. 108 एंबुलेंस से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को काफी राहत मिलती थी. लेकिन ड्राइवर्स के आंदोलन से ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.

देखें वीडियो

बोकारोः जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है. क्योंकि मंगलवार से बोकारो जिले के सभी 108 एंबुलेंस के 84 चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हालांकि बोकारो जिले के सिविल सर्जन ने स्थिति से निपटने के लिए सरकारी एंबुलेंस से काम लेने की बात कही है, साथ ही चालकों के मांग पत्र को सरकार को भेजने की बात कही है. बोकारो जिले के सभी 84 चालक मंगलवार से हड़ताल पर चले गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: बकाया वेतन को लेकर लगभग 4 घंटे तक बंद रही राजधानी की कई 108 एंबुलेंस, वार्ता के बाद हड़ताल खत्म

सिविल सर्जन कार्यालय के समझ अनिश्चितकालीन हड़ताल करने वाले चालकों ने कहा कि हम लोगों और परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घर परिवार चलाने में हम लोग पूरी तरह से अक्षम हो चुके हैं. पिछले 5 महीने का वेतन हम लोगों का बकाया है, जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. कोरोना काल में जो प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी वह भी अभी तक हम लोगों को नहीं मिली है. इस संबंध में मांग करने पर बार-बार सिर्फ उन्हें आश्वासन ही दिया जा रहा है.

इसी को लेकर आज से हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. जब तक हमारे बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक हम लोग हड़ताल पर रहेंगे. बार बार वेतन के लिए बोलने के 5 बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा उन्हें अधिक कीमतों पर प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ेगा और उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. 108 एंबुलेंस से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को काफी राहत मिलती थी. लेकिन ड्राइवर्स के आंदोलन से ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.

Last Updated : Aug 8, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.