रांची: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 202 रनों से मात दे 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट में क्लीन स्वीप किया है.
इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया और तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के 8 विकेट 132 रनों पर चटका दिए थे. उसे मैच जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार थी जो दिन के दूसरे ओवर में ही हासिल कर लिए. लुंगी एनगिडी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. आखिरी दोनों विकेट शाहबाज नदीम ने हासिल किए. चौथे दिन भारत ने सिर्फ 9 मिनट और दो ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया.
भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी.
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन की शुरुआत अपने पहली पारी के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके थे. हमजा ने उनमें सबसे ज्यादा 62 रन बनाए थे. बावुमा ने 32 और जॉर्ज लिंडा ने 37 रनों का योगदान दिया है
हमजा ने बावुमा के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की थी. वहीं लिंडा ने एनरिक नॉर्टजे (4) के साथ आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े थे जो पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही थी.
पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए. शमी, रवींद्र जडेजा और पदार्पण टेस्ट खेल रहे शहबाज नदीम ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं.