काठमांडू : दक्षिण नेपाल के बारा जिले में एक इस्पात संयंत्र में आग लग जाने से दो भारतीय मजदूरों की मौत हो गई. रविवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है.
मृतक बिहार के रहने वाले थे
समाचार पोर्टल 'ऑनलाइन खबर' के अनुसार आग की घटना में मारे गये दोनों लोगों की पहचान बिहार निवासी प्रदीप गोध (40) और रामनाथ महतो (45) के रूप में हुई है. खबर के अनुसार जगदमसा स्टील्स के कारखाने में शनिवार शाम को भट्टी का तेल टैंक फट जाने के बाद आग लग गई.
पुलिस ने बताया कि आग पर कुछ ही मिनट के अंदर काबू पा लिया गया. मजदूर संगठन के सचिव दीपक करकी ने पोर्टल को बताया कि श्रमिक टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी यह फट गया और आस-पास के इलाके में आग लग गयी. हादसे में दाे भारतीय मजदूराें की माैत हो गई.
इसे भी पढ़ें : सर्बिया में युद्ध सामग्री बनाने वाले कारखाने में विस्फोट
साथ ही तीन अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उनका तराई सिमारा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
(पीटीआई-भाषा)