ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' का सीक्वल 'एनिमल पार्क' जानें कब होगा रिलीज, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

Animal Sequel titled Animal Park : रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर खूंखार फिल्म एनिमल का सीक्वल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा..डायरेक्टर ने किया फिल्म के अंत में किया एलान. जानें फिल्म एनिमल के दूसरे भाग की कहानी.

Animal Sequal titled Animal Park
एनिमल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 10:18 AM IST

हैदराबाद : मारकाट और खून-खराबे से भरी फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर एक 'जानवर' की तरह नजर आ रहे हैं. रणबीर उर्फ रणविजय अपने पापा बलबीर सिंह चौधरी से इतना प्यार करता है और वाकई में उसने उसके पापा के पास भटकने वाली सारी बुरी दुनिया जला डाली है. फिल्म में कत्ले आम और औरतों का शोषण फिल्म में मिनट-मिनट में दिखाया गया है.

एनिमल के पहले भाग में...(जी हां दूसरा भाग तैयार हो रहा है...) रणविजय ने अपने पिता पर हमला करवाने घराती विलेन अबरार (बॉबी देओल) का गला अपने हाथ से काटा है. इसके बाद फिल्म एक सस्पेंस छोड़कर खत्म होती है. जानें फिल्म का दूसरा भाग कब रिलीज होगा.

  • Feminist can shit as much as they want but animal is a big blockbuster🔥this last scene in the movie is for people like u pic.twitter.com/MJ6LingnMs

    — AV SRKIANN🔥 (@iam_adi_vk) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म के अंत में रणबीर कपूर उर्फ रणविजय का हमशक्ल दिखाया है, जो रणविजय के घर में भेजकर बलबीर सिंह (अनिल कपूर) की हत्या करता, लेकिन रणविजय ने अपने हमशक्ल के बड़े भाई अबरार ( बॉबी देओल) को बीच सड़क अपने हाथों से मार डाला. अब रणविजय के अंदर अपने भाई की मौत की बदले की आग पैदा हो गई है, जो फिल्म के दूसरे भाग में दिखाया जाएगा.

फिल्म के दूसरे भाग का नाम 'एनिमल पार्क' है, जो साल 2025 के आखिर में यानि इन्हीं दिनों में रिलीज होगी. पहले भाग में रणविजय असरार, अबरार को मार चुका है और अब उसका सामना तीसरे भाई अजीज हक से होगा जो इस्तांबुल में एक कसाई है, जिसको रणविजय का हमशक्ल बनाया गया है.

फिल्म का दूसरा पार्ट भी बहुत जल्द रिलीज होगा, क्योंकि फिल्म के अंत में लिखा पाया गया है... एनिमल पार्क...Come...Visit Soon. बता दें, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर और सुरेश ओबरॉय स्टारर फिल्म एनिमल को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है.

इससे पहले संदीप बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को लेकर 'कबीर सिंह' बना चुके हैं.

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, 6 दिनों में 300 करोड़, जानें कितना हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

हैदराबाद : मारकाट और खून-खराबे से भरी फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर एक 'जानवर' की तरह नजर आ रहे हैं. रणबीर उर्फ रणविजय अपने पापा बलबीर सिंह चौधरी से इतना प्यार करता है और वाकई में उसने उसके पापा के पास भटकने वाली सारी बुरी दुनिया जला डाली है. फिल्म में कत्ले आम और औरतों का शोषण फिल्म में मिनट-मिनट में दिखाया गया है.

एनिमल के पहले भाग में...(जी हां दूसरा भाग तैयार हो रहा है...) रणविजय ने अपने पिता पर हमला करवाने घराती विलेन अबरार (बॉबी देओल) का गला अपने हाथ से काटा है. इसके बाद फिल्म एक सस्पेंस छोड़कर खत्म होती है. जानें फिल्म का दूसरा भाग कब रिलीज होगा.

  • Feminist can shit as much as they want but animal is a big blockbuster🔥this last scene in the movie is for people like u pic.twitter.com/MJ6LingnMs

    — AV SRKIANN🔥 (@iam_adi_vk) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म के अंत में रणबीर कपूर उर्फ रणविजय का हमशक्ल दिखाया है, जो रणविजय के घर में भेजकर बलबीर सिंह (अनिल कपूर) की हत्या करता, लेकिन रणविजय ने अपने हमशक्ल के बड़े भाई अबरार ( बॉबी देओल) को बीच सड़क अपने हाथों से मार डाला. अब रणविजय के अंदर अपने भाई की मौत की बदले की आग पैदा हो गई है, जो फिल्म के दूसरे भाग में दिखाया जाएगा.

फिल्म के दूसरे भाग का नाम 'एनिमल पार्क' है, जो साल 2025 के आखिर में यानि इन्हीं दिनों में रिलीज होगी. पहले भाग में रणविजय असरार, अबरार को मार चुका है और अब उसका सामना तीसरे भाई अजीज हक से होगा जो इस्तांबुल में एक कसाई है, जिसको रणविजय का हमशक्ल बनाया गया है.

फिल्म का दूसरा पार्ट भी बहुत जल्द रिलीज होगा, क्योंकि फिल्म के अंत में लिखा पाया गया है... एनिमल पार्क...Come...Visit Soon. बता दें, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर और सुरेश ओबरॉय स्टारर फिल्म एनिमल को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है.

इससे पहले संदीप बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को लेकर 'कबीर सिंह' बना चुके हैं.

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, 6 दिनों में 300 करोड़, जानें कितना हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.