धनबाद/झरिया: जामाडोबा स्थित किन्नर समाज की अध्यक्ष छमछम देवी ने लोकसभा चुनाव को लेकर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया. किन्नर समाज ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर लोगों से मतदान करने के लिए भी आग्रह किया.
किन्नरों के द्वारा नाच गान कर वोट देने के लिए जागरूक किया. इस संबंध में किन्नर समाज की अध्यक्ष छमछम देवी ने बताया कि लोगों के लिए चुनाव एक महापर्व है. इसे उत्साह के साथ मनाना चाहिए और अपने मत का सही प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए. चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए किन्नरों ने ये भी कहा कि चुनाव के वक्त नेता वोट मांगने के लिए जनता के बीच हाथ जोड़कर जाते हैं. वहीं चुनाव जीत जाने के बाद ठीक उसका उल्टा होता है. जब जनता हाथ जोड़ कर नेता के पास जाती है और नेता को इसका फर्क नहीं पड़ता है.