बोकारो: पांच बार के सांसद रविंद्र पांडे जब गिरिडीह से बेटिकट हुए तब से पार्टी से नाराज चल रहे थे. कई बार यह भी खबर आई कि रविंद्र पांडेय बागी होकर चुनाव भी लड़ सकते हैं. जिसके बाद शुक्रवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रविंद्र पांडेय से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.
बता दें कि रविंद्र पांडेय की जगह पर एनडीए ने अपने सहयोगी आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. इस बात से गिरिडीह के निर्वतमान सांसद रविंद्र कुमार पांडेय नाराज चल रहे थे. कई बार यह भी खबर आई कि रविंद्र पांडे बागी होकर चुनाव भी लड़ सकते हैं, लेकिन पिछले दिनों उनके द्वारा यह कहा गया था वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे.
शुक्रवार को मुलाकात के दौरान गिरिडीह के एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रविंद्र पांडे कभी नाराज नहीं थे. वह एनडीए के साथ हैं और सभी मिल-जुलकर यहां एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को जीत दिलाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करेंगे. वहीं, सुदेश महतो ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है. उनके पास ना कोई मुद्दा है और ना कोई नेता, लेकिन वहीं एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है.