बोकारो: महागठबंधन उम्मीदवार और डुमरी के जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो ने शनिवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए नॉमिनेशन किया. जगरनाथ महतो ने बोकारो के समाहरणालय में आकर नॉमिनेशन किया. नॉमिनेशन के दौरान महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.
जगरनाथ महतो नॉमिनेशन के दौरान जेवीएम के शबा अहमद मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता वहां मौजूद नहीं था. नॉमिनेशन के बाद जगरनाथ महतो रोड शो करते हुए उकरीद मोड़ पहुंचे. जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था. यहां कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी भीड़ लगी थी. सभास्थल पर गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो मौजूद थे.
जनसभा को संबोधित करते हुए जगरनाथ महतो ने जमकर बीजेपी और एनडीए पर प्रहार किया. जगरनाथ महतो ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले सुदेश महतो ने अपने ससुर को भेजा था. अब माल लेकर मौसा जी आए हैं, लेकिन मौसा जी को भी गिरिडीह की जनता उसी तरह भगा देगी जैसे ससुर जी को भगाया था. उन्होंने कहा कि झारखंड की दुर्गति करने में सुदेश महतो का सबसे बड़ा हाथ है.
इसके साथ ही जगरनाथ महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौकीदार वाले बयान पर भी निशाना साधा और कहा जिसे देश ने जिसे प्रधानमंत्री बनाया था. वह चौकीदार बन गया है. अच्छे दिन का जुमला बोलने वाले सरकार अब इस चुनाव में अच्छे दिन के नारे का गलती से भी इस्तेमाल नहीं कर रही है.