दुमका: जिले के खिजुरिया गांव स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. अपने आवासीय परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपने समर्थकों को चुनावी रणनीति की जानकारी दी.
इस दौरान हेमंत सोरेन अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि संतालपरगना में हमारी जड़ काफी गहरी है. भाजपा के लोग सात जन्म में भी उस जड़ को हिला नहीं सकेंगे. बूथ स्तर पर पार्टी कैसे काम करे इसको लेकर भी हेमंत ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी.
हेमंत सोरेन अपने कार्यकर्ताओं के सामने काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आए. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हमारे बारे कहती है कि हमने एसपीटी-सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदा है. यह हमारा जमीन है. हम यहां नहीं खरीदेंगे तो क्या छत्तीसगढ़ में लेंगे. हेमंत ने सरकार को यह चुनौती दे डाली कि अगर हमने गलती की है तो हमें जेल भेज दे या फांसी दे दो.