पलामूः जिला में बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के घासीदाग में एक मामा ने अपने भांजे की हत्या कर दी. चार दिन के बाद गांव में केला के पेड़ के नीचे से शव बरामद हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और आरोपी मामा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मंगलवार को बिश्रामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. 10 वर्षीय अंजय कुमार सिंह अपनी मां सुगिया देवी के साथ घासीदाग स्थित अपने ननिहाल में ही रहा करता था. ननिहाल में रहने के कारण उसके मामा लाला सिंह विरोध किया करते थे. कुछ दिनों पहले सुगिया देवी को उसके पिता ने जमीन देने की बात कही थी. इस बात की जानकारी लाला सिंह को हो गई थी जिसके बाद वह लगातार अपने भगिना अंजय कुमार सिंह की हत्या करने की धमकी दे रहा था.
गुरुवार 14 नवंबर को इसी बात को लेकर लाला सिंह की अपनी बहन और भांजे के साथ बहस हुई थी. 14 नवंबर की शाम से ही 10 वर्षीय अंजय कुमार सिंह लापता हो गया था. मंगलवार को ग्रामीण गांव में मौजूद केला के पेड़ के पास गए तो उन्हें दुर्गंध आई. ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो बोरा के अंदर से अंजय कुमार सिंह का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी बिश्रामपुर थाना को दी.
इस घटना को लेकर बिश्रामपुर थाना प्रभारी सौरव कुमार ने बताया कि 10 वर्षीय बच्चे की हत्या का आरोप मामा लाला सिंह पर लगा है, संपत्ति के विवाद में मामा ने उसकी हत्या की है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बच्चे के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए रांची के रिम्स भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें- एक नरभक्षी मां! जिसने कहा- अगर वो पकड़ी नहीं जाती तो अपनी बेटी को कर देती जिंदा, पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- लातेहार में पैसे के लेनदेन में महिला की नृशंस हत्या, अपराधी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- गढ़वा पुलिस ने राहुल हत्याकांड का किया खुलासा, दोस्त ने कबूला जुर्म