जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे यूपीए और एनडीए के प्रत्याशियों की किस्मत कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में बंद है. एसएसपी ने बताया है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है साथ ही जारी किए गए प्रमाण पत्र के बिना किसी का भी प्रवेश निषेध है.
जमशेदपुर में 12 मई को हुए लोकसभा चुनाव में यूपीए महागठबंधन जेएमएम के प्रत्याशी चंपई सोरेन और एनडीए भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के भाग्य का फैसला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में बंद है. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कॉ-आपरेटिव कॉलेज में छह विधानसभा के ईवीएम अलग-अलग स्ट्रांग रूम में बंद है, जिसकी सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है.
कॉलेज परिसर में अलग-अलग जगहों पर चेक नाका बनाए गए हैं. कॉलेज के मैदान में प्रत्याशी के समर्थक टेंट लगाकर मतगणना के दिन का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया है कि 12 मई को मतदान के बाद 1885 बूथ के ईवीएम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर और कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
एसएसपी ने बताया है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तर की घेराबंदी की गई है. पहले स्तर की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान हैं जबकि दूसरे घेराबंदी में जैप के जवान और तीसरे स्तर के घेराबंदी में जिला पुलिस की तैनाती की गई है. कैंपस में आने वालों का प्रमाण पत्र की जांच के बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई है. 23 मई की सुबह तक सारी व्यवस्था यथावत रहेगी.