ETV Bharat / city

18+ कोरोना टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, वैक्सीन के लिए पहुंच रहे लोग

झारखंड में शुक्रवार से 18 साल से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. जिसको लेकर सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. ताकि 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगवाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. 18+ वैक्सीनेशन के लिए युवा रांची के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स में पहुंच रहे है.

youth-reaching-for-18-plus-corona-vaccination-in-ranchi-centers
युवाओं में उत्साह
author img

By

Published : May 14, 2021, 4:17 PM IST

Updated : May 14, 2021, 8:20 PM IST

रांची: प्रदेश में 18 साल से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है. सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की गई है, ताकि 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगवाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसको लेकर रांची के संत जेवियर्स स्कूल में रांची उपायुक्त छवि रंजन और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया, साथ ही युवाओं को टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की

सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही नहीं, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी है जरूरी- उपायुक्त
संत जेवियर टीकाकरण केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि झारखंड में शुक्रवार से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर मुकम्मल तैयारी की है. साथ ही उन्होंने बताया कि सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराने से नहीं बल्कि रजिस्ट्रेशन के बाद मिलने वाले टाइम स्लॉट और अपॉइंटमेंट के बाद ही युवाओं को टीका मिल पाएगा. इसलिए जरूरी है कि जब भी रजिस्ट्रेशन कराएं तो अपने टाइम स्लॉट एवं अपॉइंटमेंट भी जरूर करवाएं, ताकि टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने के बाद उन्हें जल्दी टीका लग सके.

सांसद संजय सेठ ने की युवाओं से टीका लेने की अपील
इसको लेकर रांची सांसद संजय सेठ ने बताया कि सरकार की तरफ से जो भी व्यवस्था की गई है, उसके अनुरूप युवा ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाएं. क्योंकि टीका से ही हम कोरोना को प्राप्त कर सकते हैं.

कांग्रेस के नेताओं ने लिया केंद्रों का जायजा
युवाओं के लिए शुरू हुई टीकाकरण अभियान को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि हमारी पार्टी की ओर से भी टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए हमारे वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव की तरफ से समिति का गठन किया गया है. जो विभिन्न टीकाकरण पर जाकर जायजा ले रही है, ताकि अगर टीकाकरण केंद्र की संख्या को बढ़ाने की जरूरत पड़े तो उसकी रिपोर्ट सरकार को दी जा सके. रांची जिला में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए पांच टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने पर सांस फूले तो न घबराएं, डॉ अनिल बता रहे पोस्ट कोविड इफेक्ट के उपचार


कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार की तरफ से झारखंड सरकार को राज्य के 1 करोड़ 57 लाख युवाओं के लिए टीका का पर्याप्त डोज नहीं दिया है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि झारखंड की जनता के प्रति भारत सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए हमें जल्द से जल्द टीका उपलब्ध कराएगी.

टीका लेने युवाओं ने सरकार का किया धन्यवाद
टीका लेने पहुंचे युवाओं ने कहा कि सरकार की ओर से जारी किए गए कोविन एप पर हम लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. आज हमें 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही टीका लेने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है. पहले वो कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराएं और अपना नाम एवं नजदीकी टीकाकरण का विवरण दें.

रांची: प्रदेश में 18 साल से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है. सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की गई है, ताकि 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगवाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसको लेकर रांची के संत जेवियर्स स्कूल में रांची उपायुक्त छवि रंजन और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया, साथ ही युवाओं को टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की

सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही नहीं, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी है जरूरी- उपायुक्त
संत जेवियर टीकाकरण केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि झारखंड में शुक्रवार से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर मुकम्मल तैयारी की है. साथ ही उन्होंने बताया कि सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराने से नहीं बल्कि रजिस्ट्रेशन के बाद मिलने वाले टाइम स्लॉट और अपॉइंटमेंट के बाद ही युवाओं को टीका मिल पाएगा. इसलिए जरूरी है कि जब भी रजिस्ट्रेशन कराएं तो अपने टाइम स्लॉट एवं अपॉइंटमेंट भी जरूर करवाएं, ताकि टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने के बाद उन्हें जल्दी टीका लग सके.

सांसद संजय सेठ ने की युवाओं से टीका लेने की अपील
इसको लेकर रांची सांसद संजय सेठ ने बताया कि सरकार की तरफ से जो भी व्यवस्था की गई है, उसके अनुरूप युवा ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाएं. क्योंकि टीका से ही हम कोरोना को प्राप्त कर सकते हैं.

कांग्रेस के नेताओं ने लिया केंद्रों का जायजा
युवाओं के लिए शुरू हुई टीकाकरण अभियान को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि हमारी पार्टी की ओर से भी टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए हमारे वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव की तरफ से समिति का गठन किया गया है. जो विभिन्न टीकाकरण पर जाकर जायजा ले रही है, ताकि अगर टीकाकरण केंद्र की संख्या को बढ़ाने की जरूरत पड़े तो उसकी रिपोर्ट सरकार को दी जा सके. रांची जिला में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए पांच टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने पर सांस फूले तो न घबराएं, डॉ अनिल बता रहे पोस्ट कोविड इफेक्ट के उपचार


कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार की तरफ से झारखंड सरकार को राज्य के 1 करोड़ 57 लाख युवाओं के लिए टीका का पर्याप्त डोज नहीं दिया है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि झारखंड की जनता के प्रति भारत सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए हमें जल्द से जल्द टीका उपलब्ध कराएगी.

टीका लेने युवाओं ने सरकार का किया धन्यवाद
टीका लेने पहुंचे युवाओं ने कहा कि सरकार की ओर से जारी किए गए कोविन एप पर हम लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. आज हमें 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही टीका लेने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है. पहले वो कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराएं और अपना नाम एवं नजदीकी टीकाकरण का विवरण दें.

Last Updated : May 14, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.