रांची: बुधवार के बाद गुरुवार को भी वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर एचईसी के कामगारों और मजदूरों ने तीनों प्लांटों में काम बंद रखा. इस कारण गुरुवार को भी एचईसी का उत्पादन ठप रहा. सुबह 7 बजे से ही मजदूर प्लांट के बाहर जमा होने लगे उसके बाद पूरे दिन प्रबंधन के खिलाफ अपने पे-रिवीजन की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे.
कामगार और मजदूरों के विरोध को देखते हुए देर शाम प्रबंधन ने एचईसी मजदूर यूनियनों के नेताओं को बुलाकर बैठक की. बैठक में प्रबंधन के शीर्ष अधिकारियों ने पे रिवीजन पर असमर्थता जताई, लेकिन उन्होंने कारखाना में काम कर रहे कामगार और मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके 2 महीने के बकाए राशि को तुरंत दी जाएगी.
ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता पक्ष के सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक, बजट से जुड़ी विषयों पर हुई चर्चा
इस पर सभी मजदूर यूनियनों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रबंधन को जवाब देते हुए कहा कि जब तक पे रिवीजन नहीं किया जाएगा तब तक तीनों प्लांट में उत्पादन ठप रहेगा और मजदूर काम नहीं करेंगे. वहीं, मजदूरों के विरोध प्रदर्शन को लेकर एचईसी के तीनों प्लांट एचएमबीपी, एचएमटीपी और एफएफपी प्लांट में मजदूरों ने काम को पूर्णरूपेण बंद रखा है, जिससे उत्पादन भी पूरी तरह से ठप रहा. उत्पादन ठप रहने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे एचईसी को लाखों का नुकसान हो चुका है. बता दें कि शुक्रवार को भी मजदूरों का विरोध लगातार जारी है.