रांचीः पंडरा स्थित विकासनगर में एक महिला ने फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना मंगलवार की रात की है. महिला का नाम संध्या देवी (35) पति राजू मगहिया है. जानकारी के अनुसार महिला ने तब फंदा लगा लिया जब पति गेहूं पिसवाने मोहल्ले के ही एक चक्की पर गया था. जबकि दो बच्चे छत पर खेल रहे थे.
घर लौटा तो, फंदे से लटकी मिली पत्नी
जब पति घर लौटा तो पत्नी संध्या को फंदे से झूलता देखा. वह शोर मचाता हुआ पत्नी को फंदे से उतारा. तबतक उसकी सांसे चल रही थी. इसकी सूचना पंडरा थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर आनन-फानन में रिम्स भेजवाया. जहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस को जानकारी मिली कि हाल में कुछ दिनों में पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. महिला का पति राजू मगहिया रिलायंस मार्ट में काम करता है. मूल रूप से कोकर का रहने वाला है. पिछले ढाई साल से रवि रंजन कुमार के मकान में रहता था. मामले में पंडरा ओपी में यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गई.
ये भी पढ़ें- गोड्डाः जिले में एकमुश्त 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 24 घंटे में चार्ज लेने के निर्देश
किराएदार पड़ोसी से झगड़ा के बाद समझाने पर पति से थी नाराज
मृतका के पति राजू मगहिया ने पुलिस को बताया कि बीते 29 अप्रैल को उसके पड़ोसी किराएदार से पत्नी संध्या देवी का झगड़ा हुआ था. ड्यूटी खत्म कर रात में जब वापस घर लौटे थे तो पत्नी ने पूरी घटना के बारे में बताया था. साथ ही बोली थी कि मामले की शिकायत पुलिस से की जाए, लेकिन पति ने समझा-बुझाकर मना कर दिया था. इससे भी वो नाराज हो गइ्र थी इसके बाद से विवाद चल रहा था. पति से बातचीत भी बंद कर रखी थी. वह कहा करती थी कि जो अपनी पत्नी की बात नहीं मान सकता, उसके साथ रहने का कोई मतलब नहीं. जबकि राजू हमेशा विवाद खत्म करने की बात कह रहा था. यह विवाद डिप्रेशन में बदलता चला गया. इसबीच मंगलवार शाम फांसी के फंदे से झूल गई. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.