रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का दूसरा चरण खत्म हो गया है. शनिवार को 7 जिलों की 20 सीटों पर हुए मतदान के दौरान तीन जगहों में ऐसी घटना घटी जो लोकतंत्र के इस त्योहार के लिहाज से अच्छी नहीं कही जा सकती.
एक की मौत, 2 घायल
बता दें कि पहली घटना गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बभनी गांव स्थित 36 नंबर बूथ पर घटी. जहां आम लोगों और सुरक्षाबलों के साथ मामूली विवाद इतना गहरा गया कि फायरिंग की नौबत आ गई. पुलिस की फायरिंग में 25 साल के जिलानी अंसारी नाम के शख्स की मौत हो गई. जबकि तबरेज अंसारी और अशफाक अंसारी नाम का युवक घायल है. दोनों युवकों के पैर और बांह में गोली लगी है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. ग्रामीणों के हमले में सिसई थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी भी बुरी तरह घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- गुमला: पोलिंग बूथ पर पुलिस की फायरिंग में 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
वहीं, इस पूरे मामले पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि हिंसा की वजह से यहां दोबारा वोटिंग होगी. दूसरी घटना जमशेदपुर के बिरसानगर बूथ नंबर-वन बी की है. यहां पुलिस और आम लोगों के बीच झड़प हो गई. तीसरी घटना चाईसाबा की है, जहां नक्सलियों ने एक बस में आग लगा दी. पहले चरण के मतदान के दौरान भी नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया था और गुमला विधानसभा क्षेत्र में ब्लास्ट कर पुलिया को उड़ाने की कोशिश की थी. हालांकि इन घटनाओं के बावजूद लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान किया.