ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव 2022ः झारखंड विधानसभा में वोटिंग जारी, बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने सबसे पहले किया मतदान - रांची की खबर

झारखंड विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक अनंत ओझा 10 बजे वोटिंग कर राष्ट्रपति चुनाव में सबसे पहला वोटर बने हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 10 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 5 बजे तक चलेगा.

Voting in Jharkhand Assembly for Presidential election
विधायक अनंत ओझा
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 12:28 PM IST

रांची: बीजेपी विधायक अनंत ओझा राष्ट्रपति चुनाव में सबसे पहला वोटर बने हैं. उन्होंने झारखंड विधानसभा स्थित मतदान केन्द्र पर ठीक 10 बजे पहुंचकर मतदान किया. इस मौके पर अनंत ओझा ने कहा कि उन्हें काफी खुशी हो रही है कि उन्होंने पहला वोट देकर देश के राष्ट्रपति के चयन में अपनी भूमिका निभाई है. अनंत ओझा के बाद बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने मतदान किया है.इससे पहले एनडीए के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा आवास पर सुबह 8.30 बजे से जमा हुए. इसके बाद मतदान के लिए सभी बारी बारी से विधानसभा पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Presidential Election 2022: वोटिंग की प्रक्रिया जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान


विधानसभा में मतदान जारी: राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग के लिए झारखंड विधानसभा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां शाम 5 बजे तक वोटिंग होगा. विधानसभा स्थित गेट नंबर चार से विधायकों के मतदान के लिए प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है. प्रवेश करने के बाद प्रतीक्षा कक्ष में विधायक अपनी बारी आने का प्रतीक्षा करेंगे. मतदान केन्द्र के अंदर एक बार में एक ही वोटर जायेंगे. मतदान के केंद्र के अंदर मोबाइल या कैमरा ले जाने पर पाबंदी है. इसके अलावे बैलेट पेपर पर कलम से सही या गलत का क्रास नहीं करना है.

अनंत ओझा, विधायक बीजेपी

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रपति चुनाव 2022ः झारखंड में वोटों का गणित, जानिए किसको मिल सकते हैं कितने वोट?

बैलेट बॉक्स भेजी जाएगी दिल्ली: मतदान के पश्चात बैलेट बॉक्स सील कर दिल्ली भेजा जाएगा. संवैधानिक व्यवस्था के तहत राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में लोकसभा, राज्यसभा के सांसद और सभी राज्यों के विधानसभा के सदस्य भाग लेते हैं. इस चुनाव में झारखंड के 81 विधायक, 06 राज्यसभा सांसद और 14 लोकसभा सांसद मतदान में हिस्सा लेंगे. बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो बीमार होने की वजह से झारखंड से बाहर हैं. झारखंड विधानसभा परिसर में सुरक्षा के व्यापक तैयारियां की गई हैं. एसएसपी कौशल किशोर सहित जिला पुलिस के कई अधिकारी विधानसभा में मौजूद हैं.

देखें वीडियो

रांची: बीजेपी विधायक अनंत ओझा राष्ट्रपति चुनाव में सबसे पहला वोटर बने हैं. उन्होंने झारखंड विधानसभा स्थित मतदान केन्द्र पर ठीक 10 बजे पहुंचकर मतदान किया. इस मौके पर अनंत ओझा ने कहा कि उन्हें काफी खुशी हो रही है कि उन्होंने पहला वोट देकर देश के राष्ट्रपति के चयन में अपनी भूमिका निभाई है. अनंत ओझा के बाद बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने मतदान किया है.इससे पहले एनडीए के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा आवास पर सुबह 8.30 बजे से जमा हुए. इसके बाद मतदान के लिए सभी बारी बारी से विधानसभा पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Presidential Election 2022: वोटिंग की प्रक्रिया जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान


विधानसभा में मतदान जारी: राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग के लिए झारखंड विधानसभा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां शाम 5 बजे तक वोटिंग होगा. विधानसभा स्थित गेट नंबर चार से विधायकों के मतदान के लिए प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है. प्रवेश करने के बाद प्रतीक्षा कक्ष में विधायक अपनी बारी आने का प्रतीक्षा करेंगे. मतदान केन्द्र के अंदर एक बार में एक ही वोटर जायेंगे. मतदान के केंद्र के अंदर मोबाइल या कैमरा ले जाने पर पाबंदी है. इसके अलावे बैलेट पेपर पर कलम से सही या गलत का क्रास नहीं करना है.

अनंत ओझा, विधायक बीजेपी

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रपति चुनाव 2022ः झारखंड में वोटों का गणित, जानिए किसको मिल सकते हैं कितने वोट?

बैलेट बॉक्स भेजी जाएगी दिल्ली: मतदान के पश्चात बैलेट बॉक्स सील कर दिल्ली भेजा जाएगा. संवैधानिक व्यवस्था के तहत राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में लोकसभा, राज्यसभा के सांसद और सभी राज्यों के विधानसभा के सदस्य भाग लेते हैं. इस चुनाव में झारखंड के 81 विधायक, 06 राज्यसभा सांसद और 14 लोकसभा सांसद मतदान में हिस्सा लेंगे. बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो बीमार होने की वजह से झारखंड से बाहर हैं. झारखंड विधानसभा परिसर में सुरक्षा के व्यापक तैयारियां की गई हैं. एसएसपी कौशल किशोर सहित जिला पुलिस के कई अधिकारी विधानसभा में मौजूद हैं.

देखें वीडियो
Last Updated : Jul 18, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.