रांचीः शहर के बीचोंबीच स्थित बड़ा तालाब जो विवेकानंद सरोवर के नाम से भी जाना जाता है, इसके सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन अब तक इसमें गंदे नाले के पानी के बहाव को नहीं रोका जा सका है, जिसकी वजह से तालाब का पानी सड़ने लगा है और बदबू से लोग परेशान हैं. साथ ही आसपास के घरों में स्थित कुएं के पानी के दूषित होने की शिकायत भी स्थानीय कर रहे हैं, लेकिन इस पर प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- करमटोली तालाब की तरह बड़ा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, पहले किए गए काम संतोषजनक नहीं: अजय कुमार सिंह
पानी की क्वॉलिटी पूरी तरह खराब
दरअसल, कोरोना संक्रमण काल के दौरान नगर निगम की ओर से बड़ा तालाब में जलकुंभी की समस्या के समाधान के लिए लगातार कार्रवाई की गई, जिसके बाद तालाब साफ जरूर हुआ लेकिन अब तक शहर के बड़े इलाके के नाले के गंदा पानी को तालाब में आने से नहीं रोका जा सका है. इसकी वजह से पानी की क्वॉलिटी पूरी तरह से खराब हो गई है. कई बार बड़े तालाब की मछलियां भी मरी हुई मिली हैं, माना जाता है कि उसका कारण प्रदूषण है. रांची झील बचाओ अभियान समिति लगातार इसके लिए आंदोलनरत रही है. समिति का कहना है कि सफाई का कार्य भले ही नगर निगम की ओर से किया जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी नाले का पानी तालाब में आने से रोकना है, जिस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में बड़ा तालाब से हाईकोर्ट तक समिति न्याय मार्च निकालकर तालाब के सफाई की गुहार लगाएगी.
ये भी पढ़ें-मधुपुर उपचुनावः उम्मीदवार के साथ आरोग्य रूम में दो लोग ही जा सकेंगे, मास्क अनिवार्य
बढ़ा मच्छरों का प्रकोप
वहीं, तालाब के आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत है कि तलाब में गंदे नाले का पानी आने से महामारी फैल सकती है, क्योंकि पानी से बदबू आने लगी है. मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. साथ ही आसपास के घरों में स्थित कुएं का पानी भी दूषित होने लगा है. इसके साथ ही बड़ा तालाब के घाट पर कई धार्मिक आयोजन होते हैं और जल्द ही चैती छठ भी है लेकिन सफाई नहीं की जा रही है. ऐसे में सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है तो लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
बहरहाल, बड़ा तलाब के जलकुंभी की सफाई के लिए जिस तरह से नगर निगम ने जोर लगया था, अगर नाले का गंदा पानी भी तालाब में आने से रोक दिया जाए तो तालाब के पानी की क्वॉलिटी भी सुधर जाएगी और आसपास के लोगों की समस्या का भी समाधान हो जाएगा.