ETV Bharat / city

झारखंड में 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान पर क्यों लगा ग्रहण? पढ़ें पूरी खबर - झारखंड में टीकाकरण अभियान नहीं होगा शुरू

देशभर में एक मई से 18 से 45 साल के बीच के लोगों को वैक्सीन दी जानी है. इस सिलसिले में सभी राज्यों में शनिवार से वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा लेकिन झारखंड में टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो पाएगा क्योंकि इसकी तैयारियां पूरी नहीं हो पाईं हैं.

vaccination-campaign-will-not-started-in-jharkhand
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 1, 2021, 7:55 AM IST

रांची: राज्य में शनिवार से 18 से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो पाएगा. इसको लेकर विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ए.के सिंह ने बताया कि 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्य सरकार के पास फिलहाल टीका उपलब्ध नहीं है. इसी वजह से 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान प्रारंभ नहीं की हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- दवा कालाबाजारी के आरोपी को रिमांड पर लेगी CID, दवा संचालक आशीष रंजन की भूमिका पर जांच

अपर मुख्य सचिव ए.के सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से टीका के लिए टीका बनाने वाली कंपनियों को ऑर्डर दिए जा चुके हैं. भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख टीका उपलब्ध कराने का ऑर्डर दिया गया है. जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से कंपनियों को लगभग 150 करोड़ का भुगतान भी कर दिया गया है. बावजूद इसके टीका बनाने वाली कंपनियों की ओर से 15 मई के बाद ही टीका उपलब्ध कराने की बात कही है.


फ्री में टीकाकरण करने की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री ने भी बताया कि 18 वर्ष से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों को फ्री में टीकाकरण करने की तैयारी कर ली गई है. स्वास्थ्य मंत्री की मानें तो राज्य में 2,229 टीकाकरण केंद्र भी बनाये गये हैं लेकिन केंद्र सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति के कारण टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो पाएगा.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के पास लगभग 5 लाख 50 हजार टीका उपलब्ध है, जिसे केंद्र सरकार ने युवाओं के टीकाकरण करने के लिए फिलहाल मना कर दिया है. यह सभी डोज 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों के लिए रखा गया है और जिन्हें सेकंड डोज देना है, उनके उपयोग में लाने के लिए कहा गया है.

झारखंड को नहीं मिल पा रहे टीका
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में एक करोड़ 57 लाख युवाओं की संख्या है, जिसके लिए राज्य सरकार को वैक्सीन खरीदनी होगी. इसके लिए सरकार ने आर्डर भी दे दिया है. इस पर लगभग 200 करोड़ खर्च का अनुमान है. पैसा खर्च करने के बाद भी झारखंड को टीका नहीं मिल रहा है. अपने पैसे से टीका खरीदने के लिए झारखंड सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को ऑर्डर दे दिया है लेकिन कंपनियों ने 15 मई से पहले टीका उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की है.

इन कंपनियों को केंद्र सरकार ने पहले ही 12 करोड़ टीके का ऑर्डर दे दिया है, इसे पूरा करने में ही कंपनियों को 15 से 20 मई तक का समय लग जाएगा, इसीलिए जब तक टीका राज्य सरकार को नहीं मिल जाता तब तक राज्य सरकार अपने एक करोड़ 57 लाख युवाओं को टीका नहीं लगवा पाएगी. 1 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को फिलहाल टाल दिया है.

रांची: राज्य में शनिवार से 18 से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो पाएगा. इसको लेकर विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ए.के सिंह ने बताया कि 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्य सरकार के पास फिलहाल टीका उपलब्ध नहीं है. इसी वजह से 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान प्रारंभ नहीं की हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- दवा कालाबाजारी के आरोपी को रिमांड पर लेगी CID, दवा संचालक आशीष रंजन की भूमिका पर जांच

अपर मुख्य सचिव ए.के सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से टीका के लिए टीका बनाने वाली कंपनियों को ऑर्डर दिए जा चुके हैं. भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख टीका उपलब्ध कराने का ऑर्डर दिया गया है. जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से कंपनियों को लगभग 150 करोड़ का भुगतान भी कर दिया गया है. बावजूद इसके टीका बनाने वाली कंपनियों की ओर से 15 मई के बाद ही टीका उपलब्ध कराने की बात कही है.


फ्री में टीकाकरण करने की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री ने भी बताया कि 18 वर्ष से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों को फ्री में टीकाकरण करने की तैयारी कर ली गई है. स्वास्थ्य मंत्री की मानें तो राज्य में 2,229 टीकाकरण केंद्र भी बनाये गये हैं लेकिन केंद्र सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति के कारण टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो पाएगा.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के पास लगभग 5 लाख 50 हजार टीका उपलब्ध है, जिसे केंद्र सरकार ने युवाओं के टीकाकरण करने के लिए फिलहाल मना कर दिया है. यह सभी डोज 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों के लिए रखा गया है और जिन्हें सेकंड डोज देना है, उनके उपयोग में लाने के लिए कहा गया है.

झारखंड को नहीं मिल पा रहे टीका
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में एक करोड़ 57 लाख युवाओं की संख्या है, जिसके लिए राज्य सरकार को वैक्सीन खरीदनी होगी. इसके लिए सरकार ने आर्डर भी दे दिया है. इस पर लगभग 200 करोड़ खर्च का अनुमान है. पैसा खर्च करने के बाद भी झारखंड को टीका नहीं मिल रहा है. अपने पैसे से टीका खरीदने के लिए झारखंड सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को ऑर्डर दे दिया है लेकिन कंपनियों ने 15 मई से पहले टीका उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की है.

इन कंपनियों को केंद्र सरकार ने पहले ही 12 करोड़ टीके का ऑर्डर दे दिया है, इसे पूरा करने में ही कंपनियों को 15 से 20 मई तक का समय लग जाएगा, इसीलिए जब तक टीका राज्य सरकार को नहीं मिल जाता तब तक राज्य सरकार अपने एक करोड़ 57 लाख युवाओं को टीका नहीं लगवा पाएगी. 1 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को फिलहाल टाल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.