ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 105,781, अब तक 921 संक्रमितों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,83,916 हो गए. वहीं, देश में अब तक 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की 40 मिलियन खुराक तैयार कर ली है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि जांच में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 9:58 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 105,781 पहुंच गया है. इनमें कुल 101569 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 921 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 288 मरीज मिले. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3291 है.

37,64,342 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 37,64,342 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 96.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो5,7755,57150
चतरा1,3441,29011
देवघर33013,20820
धनबाद67656,39084
दुमका128412399
पूर्वी सिंहभूम16,76215706343
गढ़वा2,5922,52810
गिरिडीह3,327329414
गोड्डा201219769
गुमला2,15920552
हजारीबाग4,124404027
जामताड़ा1,13111022
खूंटी20081,9455
कोडरमा3,3273,24628
लातेहार176317286
लोहरदगा1,6531,58810
पाकुड़8808242
पलामू3,1813,10216
रामगढ़4084400725
रांची26,74925521184
साहिबगंज155514949
सरायकेला35263,38111
सिमडेगा193518965
पश्चिमी सिंहभूम4,5444448‬37
कुल105,781101569921

रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 105,781 पहुंच गया है. इनमें कुल 101569 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 921 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 288 मरीज मिले. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3291 है.

37,64,342 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 37,64,342 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 96.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो5,7755,57150
चतरा1,3441,29011
देवघर33013,20820
धनबाद67656,39084
दुमका128412399
पूर्वी सिंहभूम16,76215706343
गढ़वा2,5922,52810
गिरिडीह3,327329414
गोड्डा201219769
गुमला2,15920552
हजारीबाग4,124404027
जामताड़ा1,13111022
खूंटी20081,9455
कोडरमा3,3273,24628
लातेहार176317286
लोहरदगा1,6531,58810
पाकुड़8808242
पलामू3,1813,10216
रामगढ़4084400725
रांची26,74925521184
साहिबगंज155514949
सरायकेला35263,38111
सिमडेगा193518965
पश्चिमी सिंहभूम4,5444448‬37
कुल105,781101569921
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.