ETV Bharat / city

मुड़मा जतरा का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Ranchi news

मांडर में लगने वाले मुड़मा जतरा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इसका उद्घाटन करेंगे (Arjun Munda will inaugurate Mudma). जतरा के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Union Minister Arjun Munda will inaugurate Mudma
Union Minister Arjun Munda will inaugurate Mudma
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:15 AM IST

रांची, बेड़ो: मांडर प्रखंड में दो दिवसीय मुड़मा जतरा मंगलवार से शुरू हो जाएगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे (Arjun Munda will inaugurate Mudma) वहीं, बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल होंगे. पिछले दो सालों तक कोरोना के कारण इस पर पाबंदी लगी इसलिए माना जा रहा है कि इस बार 11 और 12 अक्टूबर को लग रहे जतरा में भारी भीड़ उमड़गी. इसे लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें: जतरा पूजा में पारंपरिक परिधान में नजर आए आदिवासी, मेले में गूंजी मांदर की थाप

मांडर में मुड़मा जतरा को देखते हुए यहां पहुंचने के यातायात को भी दुरुस्त रखने की तैयारी है. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. दो हजार पुलिस के जवान और दो हजार वोलेंटियर जतरा में सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इसके अलावा 100 सीसीटीवी कैमरे, तीन मंच और दस वॉच टावर से भी निगरानी की जा जाएगी. जतरा स्थल में पर्याप्त संख्या दंडाधिकारियों, पदाधिकारियों के अलावा पुरुष और महिला पुलिस बल को सादे लिबास में तैनात किया जाएगा.

जतरा में आने वाली भीड़ को देखते हुए रांची के सदर एसडीओ दीपक दुबे, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और अन्य पदाधिकारी पहले ही जतरा स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान इन्होंने लोगों की सुरक्षा को लेकर वहां तैनात कर्मियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जतरा के दौरान यातायत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एनएच 75 पर मंगलवार से वाहनों का रूट डाइवर्ट किया गया है. लोहरदगा की ओर से आने वाले वाहनों को टांगर बसली मोड़ से टांगरबसली, बेड़ो होते हुए रांची की ओर भेजा जाएगा और रांची की ओर से आने वाले वाहनों को काठीटांड़ से ठाकुरगांव होते हुए भेजा जाएगा.

रांची, बेड़ो: मांडर प्रखंड में दो दिवसीय मुड़मा जतरा मंगलवार से शुरू हो जाएगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे (Arjun Munda will inaugurate Mudma) वहीं, बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल होंगे. पिछले दो सालों तक कोरोना के कारण इस पर पाबंदी लगी इसलिए माना जा रहा है कि इस बार 11 और 12 अक्टूबर को लग रहे जतरा में भारी भीड़ उमड़गी. इसे लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें: जतरा पूजा में पारंपरिक परिधान में नजर आए आदिवासी, मेले में गूंजी मांदर की थाप

मांडर में मुड़मा जतरा को देखते हुए यहां पहुंचने के यातायात को भी दुरुस्त रखने की तैयारी है. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. दो हजार पुलिस के जवान और दो हजार वोलेंटियर जतरा में सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इसके अलावा 100 सीसीटीवी कैमरे, तीन मंच और दस वॉच टावर से भी निगरानी की जा जाएगी. जतरा स्थल में पर्याप्त संख्या दंडाधिकारियों, पदाधिकारियों के अलावा पुरुष और महिला पुलिस बल को सादे लिबास में तैनात किया जाएगा.

जतरा में आने वाली भीड़ को देखते हुए रांची के सदर एसडीओ दीपक दुबे, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और अन्य पदाधिकारी पहले ही जतरा स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान इन्होंने लोगों की सुरक्षा को लेकर वहां तैनात कर्मियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जतरा के दौरान यातायत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एनएच 75 पर मंगलवार से वाहनों का रूट डाइवर्ट किया गया है. लोहरदगा की ओर से आने वाले वाहनों को टांगर बसली मोड़ से टांगरबसली, बेड़ो होते हुए रांची की ओर भेजा जाएगा और रांची की ओर से आने वाले वाहनों को काठीटांड़ से ठाकुरगांव होते हुए भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.