ETV Bharat / city

देश में कहीं नहीं है कोयले की कमी, पावर प्लांट के पास 10 दिन का स्टॉक: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी - no shortage of coal in country

झारखंड में इन दिनों बिजली संकट है. राज्य के कई नेताओं का आरोप है कि केंद्र की तरफ से बिजली नहीं दी जा रही है. कई लोग ये भी कह रहे थे कि देश के पावर प्लांट में कोयले की कमी है. इन अटकलों पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है. पावर प्लांट के पास पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है.

Union Coal Minister Prahlad Joshi
रांची में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:10 PM IST

रांचीः झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को झारखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में कोयले की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पावर प्लांट के साथ साथ कोल इंडिया में भी पर्याप्त मात्रा में कोयले का स्टॉक है.

यह भी पढ़ेंःदो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, राजमहल माइंस के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि इम्पोटेड प्राइस बढ़ गया है, इसके साथ ही डिमांड भी बढ़ गयी है. देश और राज्य की इकोनॉमिक बदल गई है. उन्होंने कहा कि कोयले का उत्पादन 3.3 बिलियन था, जो बढ़कर 3.5 बिलियन हो गया है. उन्होंने बताया कि फिलाहल 21.22 मिलियन टन पावर प्लांट में कोयला है और 72 मिलियन कोल इंडिया और अन्य के पास है. उन्होंने कहा कि 10 दिन का कोयला स्टॉक में है. केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि कुछ लोग बोल रहे हैं कि कोयला खत्म हो गया है, लेकिन यह तथ्य झूठ है. उन्होंने कहा कि लगातार कोयले का उत्पादन हो रहा है.

क्या कहते हैं केंद्रीय कोयला मंत्री

केंद्रीय कोयला मंत्री ने झारखंड मंत्रालय में राज्य के पावर प्लांटों को समय से कोयला मिलता रहे. इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में राजमहल परियोजना को लेकर माइंस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक के बाद केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मां की तबीयत खराब होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हुई है. इसके बावजूद एक बैठक हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री के सचिव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी बातों को माना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मिले सुझावों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान हो रहे है.

रांचीः झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को झारखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में कोयले की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पावर प्लांट के साथ साथ कोल इंडिया में भी पर्याप्त मात्रा में कोयले का स्टॉक है.

यह भी पढ़ेंःदो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, राजमहल माइंस के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि इम्पोटेड प्राइस बढ़ गया है, इसके साथ ही डिमांड भी बढ़ गयी है. देश और राज्य की इकोनॉमिक बदल गई है. उन्होंने कहा कि कोयले का उत्पादन 3.3 बिलियन था, जो बढ़कर 3.5 बिलियन हो गया है. उन्होंने बताया कि फिलाहल 21.22 मिलियन टन पावर प्लांट में कोयला है और 72 मिलियन कोल इंडिया और अन्य के पास है. उन्होंने कहा कि 10 दिन का कोयला स्टॉक में है. केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि कुछ लोग बोल रहे हैं कि कोयला खत्म हो गया है, लेकिन यह तथ्य झूठ है. उन्होंने कहा कि लगातार कोयले का उत्पादन हो रहा है.

क्या कहते हैं केंद्रीय कोयला मंत्री

केंद्रीय कोयला मंत्री ने झारखंड मंत्रालय में राज्य के पावर प्लांटों को समय से कोयला मिलता रहे. इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में राजमहल परियोजना को लेकर माइंस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक के बाद केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मां की तबीयत खराब होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हुई है. इसके बावजूद एक बैठक हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री के सचिव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी बातों को माना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मिले सुझावों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान हो रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.