रांची: खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. खूंटी के प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर की सूचना पर कुख्यात नक्सली मनसीद चंपिया उर्फ मुखिया उसके साथी हरसीद गुड़िया को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है.
कर रहा था संगठन का विस्तार
रांची के ग्रामीण एसपी सह खूंटी के प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर मनसीद चंपिया उर्फ मुखिया अपने कुछ साथियों के साथ रांची और खूंटी के बॉर्डर इलाके में अपने संगठन का विस्तार कर रहा है. संगठन के विस्तार के लिए वह लगातार इलाके में काम कर रहे ठेकेदारों से पैसे की डिमांड कर रहा है.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- गांधी परिवार ने देश को लगाया चूना
लेवी लेने आने की मिली थी सूचना
इसी बीच खबर मिली कि मुखिया खूंटी के मुरहू इलाके में एक ठेकेदार से लेवी लेने के लिए आने वाला है. पुलिस की सत्यापन के दौरान यह सूचना सही निकली. जिसके बाद एसपी आशुतोष शेखर ने एक टीम का गठन कर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए प्लान तैयार किया. पुलिस की टीम जब मुरहू इलाके के गांव बुंडू ममाइल पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध लोग देखे गए.
खदेड़ कर पकड़ा
वहीं, पुलिस ने जब उन्हें रुकने के लिए इशारा किया तो वह भागने लगेस लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने फरार होने की कोशिश कर रहे दो युवकों को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान यह पता चला कि गिरफ्तार युवक इलाके का कुख्यात नक्सली मनसीद उर्फ मुखिया और उसका साथी हरसीद गुड़िया उर्फ बोयदा है.
हथियार बरामद
तलाशी के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, मोबाइल और रसीद बरामद किया. गिरफ्तारी के बाद मनसीद उर्फ मुखिया ने खुलासा किया है कि उसे पीएलएफआई के रीजनल कमांडर जिदन गुड़िया ने इलाके में पीएलएफआई संगठन के विस्तार की जिम्मेवारी दी थी.
ये भी पढ़ें- एक महिला पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, स्थानीय महिलाओं ने SSP से की शिकायत
कई मामले हैं दर्ज
संगठन के विस्तार के लिए उसने खूंटी इलाके में काम करने वाले कई ठेकेदारों से पैसे की डिमांड की थी. अगर वह समय पर पैसा नहीं पहुंचाते तो उनके कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर आगजनी की जाती. खूंटी के प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मुखिया पर खूंटी के अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.