पाकुड़: पुलिस ने अवैध तरीके से मिलावटी डीजल बनाकर उसे बाजारों में बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है. इस अवैध कारोबार में शामिल दो लोगों को सैकड़ों लीटर मिलावटी डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया है. उक्त कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल स्थित समाहरणालय के निकट की गई है.
छापेमारी में सफलता
पुलिस ने छापेमारी कर सैकड़ों लीटर मिलावटी डीजल और एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने संयुक्त रूप से की है. एसपी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि समाहरणालय के पास शहरकोल के एक मकान में मिलावटी डीजल बनाकर उसे बेचने का कारोबार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- #RanchiWithMask को रांची वासियों ने बनाया सफल, 1 घंटे में ढाई लाख से अधिक लोगों ने ली मास्क के साथ सेल्फी
पूछताछ जारी
सूचना पर गुरुवार की देर शाम एसडीपी अशोक कुमार सिंह ने छापेमारी की. इस दौरान दो लोगों को मिलावटी डीजल के साथ धर दबोचा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ाए दो लोगों में एक बिहार राज्य का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी में भी मिलावटी डीजल बनाने का कारोबार चोरी छिपे चल रहा है. इस मामले में नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक निर्माणाधीन मकान से लगभग दो सौ लीटर मिलावटी डीजल जब्त किया गया.