रांची: अप्लाई करने के बाद उन्हें परिवहन विभाग द्वारा ई-पास मुहैया कराया जाएगा. साथ ही आम लोगों की सहायता के लिए सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. दरअसल, लगातार एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग ई-पास के लिए लॉकडाउन में परेशान हैं. साथ ही लगातार शिकायत आ रही थी कि ई-पास के संबंध में सही तरीके से परिवहन विभाग की ओर से कार्य नहीं किया जा रहे है.
![Transport Department issued helpline number for all districts](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-05-e-pass-photo-jh10013_06052020210003_0605f_03626_988.jpg)
ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से आम लोगों को निजी वाहन के लिए ई- पास सही तरीके से मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से अब ई-पास के संबंध में सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से भी पास संबंधित जानकारी साझा की जा सकती है.