रांची: राज्य सरकार ने शनिवार को एडीजी स्तर के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया है. वहीं, हालिया गुमला सांप्रदायिक विवाद के बाद वहां के एसपी अंजनी कुमार झा को हटा दिया गया है. अंजनी कुमार झा की जगह अब सीआईडी के एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन को गुमला का नया एसपी बनाया गया है. ह्रदीप आईआरबी पांच गुमला के प्रभार में भी रहेंगे.
आरके मल्लिक बने स्पेशल ब्रांच के एडीजी
सरकार ने स्पेशल ब्रांच के एडीजी अजय कुमार सिंह को वायरलेस का एडीजी बनाया है. पुलिस आधुनिकीकरण एडीजी आरके मल्लिक को स्पेशल ब्रांच का एडीजी बनाया गया है. एडीजी अनुराग गुप्ता के निलंबन के बाद एडीजी सीआईडी का पद खाली था. इस पद पर पुलिस हाउसिंग के प्रबंध निदेशक रहे एडीजी अनिल पाल्टा को पोस्टिंग दी गई है.
ये भी पढ़ें- 5 ड्रोन से हो रही रांची के हिंदपीढ़ी की मॉनिटरिंग, यहीं से हैं झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं अनिल पाल्टा
बता दें कि 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा की गिनती राज्य के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है. अनिल पाल्टा एडीजी प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
- अनिल पाल्टा सीआईडी, मल्लिक विशेष शाखा के एडीजी बने
- गुमला एसपी अंजनी कुमार झा हटाए गए
- ह्रदीप पी जनार्दनन को गुमला एसपी बनाया गया