पीएम मोदी आज करेंगे अटल सुरंग का उद्घाटन , जानें सामरिक महत्व और खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का निर्माण पूरा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न करीब 10 बजे साउथ पोर्टल पर आयोजित समारोह में अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. रोहतांग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में 90 एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.
अनुसंधान और शोध को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने शुक्रवार को वैभव शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अनुसंधान और शोध को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं.
एसपी समेत कई निलंबित, पुलिस व वादी-प्रतिवादियों का होगा नार्को टेस्ट
हाथरस मामले पर योगी सरकार सख्त हो गई है. योगी सरकार ने हाथरस जिले के एसपी और डिप्टी एसपी समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही वादी-प्रतिवादी प्रशासन सभी लोगों के नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए जाएंगे.
मध्य प्रदेश : महिला से गैंगरेप, रिपोर्ट नहीं दर्ज होने पर पीड़िता ने की आत्महत्या
नरसिंहपुर जिले में एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं जब पीड़िता मामले की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंची तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, जिससे आहत पीड़िता ने आत्महत्या कर ली.
धनबाद: रात के अंधेरे में चल रहा था PDS के चावल का कालाबाजारी, ट्रक सहित भारी मात्रा में अनाज जब्त
धनबाद के बलियापुर-पतलाबाड़ी मुख्य सड़क मार्ग के किनारे कालूबथान ओपी क्षेत्र के बड़मुड़ी के पास एक गोदाम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पीडीएस का चावल जब्त किया है. गोदाम से ट्रक में चावल को लोड किया जा रहा था.
रांची में चल रहा था ब्राउन शुगर का कारोबार, ऑर्डर के बाद होती थी होम डिलीवरी, 6 गिरफ्तार
रांची में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबर करने वाले छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशे के तस्करों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की गई है. इसके अलावा ब्राउन शुगर पैकिंग से संबंधित सामान और इस्तेमाल किए जाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
कोडरमा में दिखा लुप्त हो रहे गिद्धों का झुंड, संरक्षण में जुटा वन विभाग
कोडरमा हजारीबाग रेलवे लाइन से सटे एक खास भूभाग में बड़ी संख्या में गिद्धों का झुंड दिखाई देने के बाद उसके संरक्षण में वन विभाग जुड़ गया है. कोडरमा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार और हजारीबाग से आए वन संरक्षण पदाधिकारी अजित कुमार सिंह ने गिद्ध के झुंड वाले इलाके का भ्रमण किया और वहां मौजूद गिद्धों की संख्या को लेकर आकलन किया.
SPECIAL: रेल परिचालन पर निर्भर आजीविका चलाने वाले लोगों की हालत दयनीय
कोरोना संक्रमण के बाद से ट्रेनें बंद पड़ी हैं. ऐसे में कुलियों, ठेला व्यापारियों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. अब इन लोगों को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है, जब स्टेशनों पर इंजनों की सिटी दोबारा गूंजेगी.
लिव इन रिलेशनशिप वाली पार्टनर की नाबालिग बेटी के साथ करता था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची के सदर थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी किशोर बड़ाइक ने उस नाबालिग से दुष्कर्म किया है, जिसकी मां उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 85,400 संक्रमित, 729 लोगों की मौत
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 85,400 पहुंच गया है. इनमें कुल 73,428 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 729 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 736 मरीज मिले.