रांची: झारखंड में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है ,दिसंबर महीने के शुरुआत में जहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 100 के करीब थी वह अब बढ़कर 1400 के करीब पहुंच गया है. ऐसे में राज्य के डॉक्टर और विशेषज्ञ इसे पेंडेमिक कोरोनावायरस की तीसरी लहर बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Corona In Jharkhand: रांची सांसद हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट
तेजी से बढ़ेगा संक्रमितों की संख्या
रिम्स के ट्रॉमा सेंटर एवं स्टेट कोविड केयर सेंटर के हेड डॉ प्रदीप भट्टाचार्या ने पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की विस्फोटक रफ्तार को शुरुआत बताते हुए कहा कि पिछले दो सालों में देश मे कोरोना का जो ट्रेंड रहा है उससे यह साफ है कि यह वायरस साल के शुरुआती दिनों में ही तांडव मचाता है. वर्ष 2020 की पहली लहर और 2021 के अप्रैल महीने की घातक दूसरी लहर का हवाला देते हुए डॉ प्रदीप भट्टाचार्या कहते हैं कि इस बार चूंकि सबसे तेजी से फैलने वाला कोरोना के नए वैरिएं ओमिक्रोन का खतरा सामने है. इसलिए उनके अनुसार संभावित तेजी कुछ पहले ही आ जाएगा. डॉ प्रदीप भट्टाचार्या के अनुसार राज्य में फरवरी महीने में कोरोना के तीसरी लहर चरम पर होने की उम्मीद है.
टीकाकरण और कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी
डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्या के अनुसार हालांकि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैलेगा. फिर भी कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे भीड़भाड़ से बच कर रहने,मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन,सेनेटाइजर का इस्तेमाल के साथ साथ वैक्सीनेशन से इसकी विकरालता को कम किया जा सकता है.