रांची: राजधानी के ईस्ट जेल रोड स्थित मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी से संचालित 'निर्मल हृदय' आश्रम से बच्चा बिक्री प्रकरण का तीसरा मामला सामने आया है. इसे लेकर जिले के कोतवाली स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने (एएचटीयू) में एफआइआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे हेमंत सोरेन, सीटे शेयरिंग पर आरजेडी सुप्रीमो को मनाने की कवायद
अविवाहित प्रेमी जोड़े ने दर्ज कराया मामला
अविवाहित प्रेमी जोड़े ने निर्मल हृदय की सफाईकर्मी अनिमा इंदवार, सिस्टर कांसिलिया सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती का कहना है कि वर्ष 2017 में वह अपने ब्वायफ्रेंड के साथ हुए शारीरिक संबंध की वजह से गर्भवती हो गई थी. इसके बाद उसका संपर्क निर्मल हृदय में काम करने वाली अनिमा इंदवार से हुआ. जिसके बाद अनिमा ने पीड़िता को निर्मल हृदय में रखवाया था. उस दौरान पीड़िता का अपने प्रेमी से कोई संपर्क नहीं था.
वहीं, 15 अगस्त 2017 को बच्चे के जन्म के बाद अनिमा ने जबरन बच्चे को लेने की कोशिश की और पीड़िता के इनकार करने पर डरा-धमकाकर उससे बच्चा छीन लिया गया. दोबारा प्रेमी के संपर्क में आने के बाद जोड़े ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया. जिसके बाद जोड़े ने सीडब्ल्यूसी में शिकायत दर्ज करायी. वहां से सीआइडी को सूचना मिली, सीआइडी ने बयान लेकर जोड़े को कोतवाली थाना स्थित एएचटीयू भेज दिया.
एक नवंबर को हुआ था दूसरा एफआइआर
रांची की रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता के बयान पर बीते एक नवंबर को बच्चा बिक्री प्रकरण की एफआइआर दर्ज कराई गई थी. उसने बताया था कि वर्ष 2012 में उसके साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद वह गर्भवती हो गई थी. इसके बाद निर्मल हृदय ने ही डिलीवरी कराई थी. उसने बताया कि संबंधित बच्चे को निर्मल हृदय की संचालक, ऊर्सुलाइन कांवेंट की सिस्टर जेमा और आशा किरण ने मिलकर बेच दिया था.
एक साल पहले पहली बार सामने आया था प्रकरण
बताते चलें कि वर्ष 2018 के जुलाई महीने में बच्चा बिक्री प्रकरण सामने आने के बाद कोतवाली थाना स्थित एएचटीयू में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एफआइआर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपा वर्मा ने दर्ज कराई थी. बाद में यह मामला सीआइडी को ट्रांसफर किया गया था. मामले में सिस्टर कांसिलिया और सफाईकर्मी अनिमा इंदवार को जेल भेजा गया था. मामले में एक-एक कर पुलिस ने बिक्री किए जा चुके पांच बच्चों को बरामद भी किया था. हालांकि सिस्टर कांसिलिया और अनिमा इंदवार को जमानत भी मिल चुकी है.