ETV Bharat / city

रांची के महाकालेश्वर मंदिर में चोरी, नाग देवता सहित नकद ले उड़े चोर

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 10:19 AM IST

रांची के महाकालेश्वर मंदिर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Theft in Ranchi Mahakaleshwar temple
रांची के महाकालेश्वर मंदिर में चोरी

रांचीः सोमवार देर रात चोरों ने भगवान शिव के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. इस चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि दान पेटी में रखे पैसे, मंदिर के बर्तन और नाग देवता की प्रतिमा को चोर अपने साथ ले गए हैं.

यह भी पढ़ेंः चोरों के निशाने पर बंद घर, रांची में बुजुर्ग के घर से उड़ा ले गए लाखों के गहने और नगद

गोंदा थाना क्षेत्र स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी तोड़कर 40 हजार नकद, नाग देवता की प्रतिमा सहित कई कीमती सामान चोरी कर ली है. सोमवारी होने की वजह से दिन में महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. मंदिर में रात के 12ः00 बजे तक पूजा-पाठ किया गया. इसके बाद मंदिर के पुजारी मंदिर का कपाट बंद कर घर चले गए. मंगलवार की सुबह पूजारी पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा देखा. इसके साथ ही दान पेटी भी टूटा पाया और चांदी की नाग देवता की प्रतिमा भी गायब मिली.

इस घटना की सूचना पुजारी ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके. पुलिस ने बताया कि मंदिर के पुजारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही चोर को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.


रांची के वीआईपी इलाकों में शुमार कांके रोड के महाकालेश्वर मंदिर में हुई चोरी के बाद स्थानीय काफी आक्रोशित हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि रात्रि में कभी भी पुलिस गश्त नहीं करती है. यही वजह है कि मंदिर तक में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

रांचीः सोमवार देर रात चोरों ने भगवान शिव के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. इस चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि दान पेटी में रखे पैसे, मंदिर के बर्तन और नाग देवता की प्रतिमा को चोर अपने साथ ले गए हैं.

यह भी पढ़ेंः चोरों के निशाने पर बंद घर, रांची में बुजुर्ग के घर से उड़ा ले गए लाखों के गहने और नगद

गोंदा थाना क्षेत्र स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी तोड़कर 40 हजार नकद, नाग देवता की प्रतिमा सहित कई कीमती सामान चोरी कर ली है. सोमवारी होने की वजह से दिन में महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. मंदिर में रात के 12ः00 बजे तक पूजा-पाठ किया गया. इसके बाद मंदिर के पुजारी मंदिर का कपाट बंद कर घर चले गए. मंगलवार की सुबह पूजारी पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा देखा. इसके साथ ही दान पेटी भी टूटा पाया और चांदी की नाग देवता की प्रतिमा भी गायब मिली.

इस घटना की सूचना पुजारी ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके. पुलिस ने बताया कि मंदिर के पुजारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही चोर को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.


रांची के वीआईपी इलाकों में शुमार कांके रोड के महाकालेश्वर मंदिर में हुई चोरी के बाद स्थानीय काफी आक्रोशित हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि रात्रि में कभी भी पुलिस गश्त नहीं करती है. यही वजह है कि मंदिर तक में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.