रांचीः तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव झारखंड दौरे पर पहुंच गए हैं. रांची एयरपोर्ट से सीधे वो मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री आवास पर ही उन्होंने गलवान में शहीद हुए झारखंड के दो सपूतों के परिजनों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- रांची पहुंचे तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, कहा- दोनों राज्य की समस्याएं हैं समान
सीएम केसीआर ने गलवान में साहिबगंज के शहीद कुंदनकांत ओझा और बहरागोड़ा के शहीद गणेश हांसदा के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक सौंपा.
इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनकी पत्नी शोभा राव और बेटी कविता राव का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची आगमन पर स्वागत किया.
उसके बाद राजयसभा सांसद शिबू सोरेन से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनकी पत्नी शोभा राव और बेटी कविता राव ने मुलाकात की.
अपने एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि देश के लिए जो लोग शहीद हुए हैं उनके लिए सभी राज्यों के मन में सम्मान होना चाहिए. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि यह चर्चा पूरे देश में चल रही है और लोग अलग अलग तरीके की बात कर रहे हैं कि एक भाजपा और कांग्रेस विरोधी फ्रंट बनाने की कवायद चल रही है. इस पर उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि किसी भी तरह की फ्रंट को बनाने का काम नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि यह जरूर है कि देश में जो विकास होना चाहिए था और 75 साल पर जब हम लोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो देश के विकास की जो दिशा होनी चाहिए वह आज भी नहीं है. इसलिए यह आवश्यक है कि देश को सही विकास मिले इसकी एक रूपरेखा होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में हमारी किसान नेताओं से भी मुलाकात हुई है और दूसरे नेताओं से भी मुलाकात हो रही है. लेकिन इसे किसी फ्रंट का नाम देना ठीक नहीं है. देश के विकास के लिए मजबूत गठबंधन भी होना चाहिए और देश के विकास के लिए वैसे तमाम नेताओं का भी एक मंच पर होना आवश्यक है जो देश के विकास को आगे ले जाने का काम करे, अभी ऐसी कोई रूपरेखा कहीं नहीं बनी है कि कोई ऐसा फ्रंट बन रहा है. जो थर्ड फ्रंट हो या फोर्थ फ्रंट हो या फिर भाजपा या कांग्रेस विरोधी फ्रंट हो.
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में 19 भारतीय शूरवीरों ने शहादत दी थी. उस घटना के बाद 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान तेलंगाना के सीएम केसीआर ने इस बात की घोषणा की थी कि वह गलवान में शहीद सभी जवानों के परिवारों को फाइनेंसियल असिस्टेंस मुहैया कराएंगे.
इससे पहले 20 फरवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की मुलाकात (Telangana CM KCR meeting with CM Uddhav) ठाकरे के आवास पर हुई थी. इसके बाद केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की. इस दौरान केसीआर के साथ शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं. दोनों के बीच राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. उद्धव और केसीआर की भेंट भाजपा की कथित 'जन विरोधी' नीतियों के लिए उनके अभियान का हिस्सा है.