रांची: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चोटिल सौरभ दुबे की जगह सुशांत मिश्रा को अपनी टीम में शामिल किया है. सौरभ दुबे बैक इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह सुशांत 20 लाख की बेस प्राइस में हैदराबाद का हिस्सा बने हैं. टीम में शामिल किए जाने के बाद सुशांत इस आईपीएल सेशन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं:- IPL 2022: आज हैदराबाद के आक्रमण और दिल्ली के बल्लेबाजों के बीच होगा रोचक मुकाबला
हैदराबाद की टीम में सुशांत मिश्रा : सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल किए 21 साल के सुशांत मध्यम तेज गेंदबाज है. . उन्होंने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं. इसके अलावे वे अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं. रांची के हरमू यूथ क्रिकेट एकेडमी के साथ भी जुड़े सुशांत रणजी प्लेयर्स भी रह चुके हैं. टीम में सेलेक्शन के बाद सुशांत को जल्द से टीम के साथ जुड़ने को कहा गया है. हैदराबाद की टीम में शामिल किए जाने के बाद सुशांत के परिवार और हरमू यूथ क्लब के खिलाड़ियों में खुशी देखी जा रही है.
प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर हैदराबाद: हैदराबाद की टीम अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि 4 में इस टीम को हार मिली है. सुशांत के टीम में शामिल होने से हैदराबाद की गेंदबाजी और मजबूत होगी. लगातार दो मैच हारने के बाद आज (5 मई) होने वाले दिल्ली के साथ मैच में टीम जीत हासिल कर दोबारा पटरी पर आना चाहेगी.