रांची: धनबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के शर्ट उतरवाने की घटना तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के विरोध में जहां स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए बीजेपी उतर आई है. वहीं झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जिस तरह से यह घटना हुई है वह शर्मसार करने वाली घटना है. सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात है कि घटना की जांच करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने ना तो सीसीटीवी जब्त किया और ना ही सीडीआर. उन्होंने कहा कि पूरे घटना की लीपापोती हो रही है. इसलिए मैंने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को चिट्ठी भेजकर संज्ञान लेने का आग्रह किया है जिससे दोषी लोगों पर कार्रवाई हो सके.
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: राफिया नाज
इधर, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बीजेपी ने कारवाई करने की मांग की है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि प्रशासन को उस स्कूल और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. आखिर कैसे हिम्मत हुई 80 छात्रों का शर्ट उतरावाने का. सिग्नेचर डे में जिस तरह से कपड़े उतरवाए गए हैं, वह जघन्य अपराध है.
स्कूल में अनुशासन सिखाया जाता है मगर यह कैसा अनुशासन है जिसकी वजह से छात्राएं ट्रॉमा में चली जाएं. जिला प्रशासन अविलंब स्कूल पर कारवाई करे. इधर, सामाजिक कार्यकर्ता बॉबी पांडे ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जिस देश में बेटियों को पूजा जाता है उसे शिक्षा के मंदिर में बेटियों के साथ इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. जिला प्रशासन स्कूल एवं प्रिंसिपल के खिलाफ जल्द से जल्द कांड दर्ज करें और दोषी लोगों पर कार्रवाई करें. यदि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: स्कूल में छात्राओं को जलील करने का मामला, प्रशासन और डालसा की टीम आज पहुंचेगी स्कूल
ये भी पढ़ें: धनबाद स्कूल कांड पर राजनीतिक बयानबाजी, भाजपा का सरकार पर हमला, झामुमो ने दिया ऐसा जवाब!