ETV Bharat / city

पॉजिटिव मरीज कंफर्म होने के बाद लॉकडाउन में सख्ती, सब्जी बाजार हुआ बंद

रांची में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने से लॉकडाउन में सख्ती बरती जा रही है. हेमंत सरकार ने पूरे झारखंड में लॉकडाउन की घोषणा की है और कहा है कि इसका उल्लंघन करने पर लोगों को सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Strict lockdown after positive patient is confirmed in ranchi
सोशल डिस्टेंसिंग अभियान का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 3:56 PM IST

रांची: जिले में पॉजिटिव मरीज कंफर्म होने के बाद शहर में और राज्य में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के कारण सब्जी बाजार भी बंद कर दिया गया है. दरअसल लॉकडाउन के बावजूद नासमझ लोग सड़कों पर निकल रहे थे और सोशल डिस्टेंस अभियान को भी नहीं मान रहे थे. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार को कढ़ाई करनी पड़ रही है. बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस भी कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य के हेमंत सरकार ने भी पूरे झारखंड में लॉकडाउन की घोषणा की है लेकिन लॉकडाउन के निर्देशों का पालन राज्य के आम लोग नहीं कर रहे थे. लगातार सोशल डिस्टेंसिंग अभियान का उल्लंघन किया जा रहा रहा था. इधर मंगलवार को राजधानी रांची में ही एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. धर्म प्रचार में रांची पहुंची मलेशिया की एक युवती कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं.

होगी कानूनी कार्रवाई

राज्य सरकार ने अब लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी है. इसी के मद्देनजर राज्य के तमाम बड़े सब्जी बाजार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

गौरतलब है कि सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लोग सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए रोजाना मार्केटिंग करते हुए नजर आ रहे थे. इसी के मद्देनजर प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है.

ये भी देखें- भूख से मौत की कगार पर पहुंचा व्यक्ति, सीएम हेमंत की ट्वीट के बाद अधिकारियों ने की मदद

सब्जी बाजार सन्नाटा

तमाम सब्जी बाजार में सुबह से ही सन्नाटा पसरा दिखा. इक्के दुक्के सब्जी की दुकान सड़कों पर दिखी. लोगों को एहतिहात बरतने की जरूरत है अपना और अपनों की सुरक्षा करने की भी जरूरत है नहीं तो परेशानियां और बढ़ेगी. इस ओर सरकार प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी तय हो तब जाकर इस मुश्किल समय से पार पाया जा सकता है.

रांची का लालपुर सब्जी मंडी, नागा बाबा खटाल, बरियातू सब्जी मंडी के अलावा तमाम बड़े सब्जी बाजारों को बंद करने का फरमान सुनाया गया है और इसका पालन नहीं करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर भी अब कानून का डंडा चलेगा.

रांची: जिले में पॉजिटिव मरीज कंफर्म होने के बाद शहर में और राज्य में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के कारण सब्जी बाजार भी बंद कर दिया गया है. दरअसल लॉकडाउन के बावजूद नासमझ लोग सड़कों पर निकल रहे थे और सोशल डिस्टेंस अभियान को भी नहीं मान रहे थे. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार को कढ़ाई करनी पड़ रही है. बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस भी कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य के हेमंत सरकार ने भी पूरे झारखंड में लॉकडाउन की घोषणा की है लेकिन लॉकडाउन के निर्देशों का पालन राज्य के आम लोग नहीं कर रहे थे. लगातार सोशल डिस्टेंसिंग अभियान का उल्लंघन किया जा रहा रहा था. इधर मंगलवार को राजधानी रांची में ही एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. धर्म प्रचार में रांची पहुंची मलेशिया की एक युवती कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं.

होगी कानूनी कार्रवाई

राज्य सरकार ने अब लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी है. इसी के मद्देनजर राज्य के तमाम बड़े सब्जी बाजार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

गौरतलब है कि सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लोग सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए रोजाना मार्केटिंग करते हुए नजर आ रहे थे. इसी के मद्देनजर प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है.

ये भी देखें- भूख से मौत की कगार पर पहुंचा व्यक्ति, सीएम हेमंत की ट्वीट के बाद अधिकारियों ने की मदद

सब्जी बाजार सन्नाटा

तमाम सब्जी बाजार में सुबह से ही सन्नाटा पसरा दिखा. इक्के दुक्के सब्जी की दुकान सड़कों पर दिखी. लोगों को एहतिहात बरतने की जरूरत है अपना और अपनों की सुरक्षा करने की भी जरूरत है नहीं तो परेशानियां और बढ़ेगी. इस ओर सरकार प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी तय हो तब जाकर इस मुश्किल समय से पार पाया जा सकता है.

रांची का लालपुर सब्जी मंडी, नागा बाबा खटाल, बरियातू सब्जी मंडी के अलावा तमाम बड़े सब्जी बाजारों को बंद करने का फरमान सुनाया गया है और इसका पालन नहीं करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर भी अब कानून का डंडा चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.