रांचीः नरकोपी थाना क्षेत्र के नरकोपी गांव में जंगल से भटक कर एक हिरण पहुंच गया, जिसे आवारा कुत्तों ने मार डाला है. बताया जा रहा है कि बेड़ो वन क्षेत्र से एक हिरण भटक गया और रिहायशी इलाके में पहुंच तो आवारा कुत्तों ने देख लिया. इसके बाद कुत्तों के झुंड ने हिरण को दौड़ा दौड़ाकर चारों ओर से हमला करके उसे मार दिया.
यह भी पढ़ेंः डॉग बाइट सेंटर जाने से मिलेगी निजात, अब सदर अस्पताल में भी एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था
ग्रामीणों ने हिरण को बचाने के लिये पहुंचे और कुत्तों को लाठी डंडा से मारकर भगाया. लेकिन तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी नरकोपी थाना प्रभारी विजय मंडल को दी. इसके बाद घटनास्थल पर बेड़ो वन विभाग की टीम पहुंची और हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिये ले गयी. इस बाबत वनक्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक मादा हिरण वन क्षेत्र से निकल कर गांव में पहुंच गयी थी, जिसे आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला है.
आवारा कुत्तों का आतंक झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में देखने को मिलता है. साल 2021 में रांची समेत कई जिलों में करीब दो हजार की संख्या में लोग डॉग बाइट के शिकार हुए थे. प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक यदाकदा बढ़ जाता है और लोग परेशान होने लगते हैं. आवारा कुत्तों के काटने की वजह से लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन के लिये चक्कर लगाते रहते है. हालांकि, इन समस्या को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सदर अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की है.