रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव के खटंगा पत्तरा के पास सड़क के किनारे झाड़ी से लावारिस हालत में एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है. ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक बाइक लावारिस पड़ा है. इसके बाद पुलिस बाइक जब्त कर थाने ले लाई है. बरामद बाइक की जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि उक्त बाइक थाना परिसर से गायब थी.
थाने से गायब हुई बाइक
जानकारी के अनुसार, बरामद की गई उक्त बाइक बेड़ो थाना में जब्त की हुई बाइक निकली. बाइक को बेड़ो पुलिस ने कांड संख्या 134/ 2019 के चावल ट्रक लूट कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब्त कर लिया था. जिसे बेड़ो थाना परिसर में अन्य बाइक के साथ रखा गया था, जो बाइक गायब हो गई थी. लेकिन किसी को पता भी नहीं चला.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी 'एसेट' साबित होंगे या 'लायबिलिटी', उलझन में बीजेपी !
पुलिस कर रही जांच
मामले में थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी से पूछने पर उन्होंने बताया कि चोरी कहीं भी हो सकती है. घटना 28 दिसंबर को बेड़ो-लोहरदगा सड़क पर 400 पैकेट चावल लूट लिया गया था. बेड़ो पुलिस ने कांड का उद्भेदन करते हुए चावल लूट कांड में 27 जनवरी 2020 को तीन लोगों को गिरफ्तार कर 28 जनवरी 2020 को जेल भेजा था. जिनमें जहीर अंसारी, अलीम अंसारी और सोनू अंसारी शामिल थे. गिरफ्तारी के दौरान प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया था. जिसके बाद से बाइक को थाना में जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.