रांची: राज्य के खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा को निखारने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यही वजह है कि अनेक तरह के खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रखंड, पंचायत से लेकर जिला और राज्य स्तर के प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.
भविष्य की पहली सीढ़ी
स्कूली खिलाड़ियों की भविष्य के लिए राज्यस्तरीय SGFI (स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया) हॉकी प्रतियोगिता काफी अहम होता है. हॉकी के प्रति रुचि रखने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी इसी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने भविष्य की पहली सीढ़ी पर कदम रखते हैं.
ये भी पढ़ें- अमित शाह, जेपी नड्डा और ओम माथुर आएंगे रांची, फूकेंगे चुनावी बिगुल
पांच दिवसीय प्रतियोगिता
बता दें कि रांची के जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में राज्य स्तरीय SGFI हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गुब्बारा उड़ाकर किया. इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 17 जिलों के खिलाड़ी भाग लें रहे हैं.
अंडर-14, अंडर-17 और अंडर19 की प्रतियोगिता
अंडर-14, अंडर-17 और अंडर19 स्तर के पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी खेल का प्रदर्शन करेंगे. इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग से कुल 860 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. तीनों स्तर से महिला और पुरुष वर्ग के चयनित टीम राष्ट्रीय स्तर के हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
'झारखंड के खिलाड़ियों ने एक मुकाम खड़ा किया'
खेल का उद्घाटन के मौके पर मंत्री अमर बाउरी, विधायक जीतू चरण राम समेत खेल विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर मंत्री अमर बावरी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और खिलाड़ियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के साथ चैंपियन बनने की शुभकामना दी. वहीं भारतीय हॉकी खेल में झारखंड के खिलाड़ियों के योगदान को मंत्री ने अहम बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी खेल में झारखंड के खिलाड़ियों ने एक मुकाम खड़ा किया है. जिससे झारखंड की पहचान होती है.
ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
'झारखंड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं'
खेल मंत्री ने कहा कि किसी भी खेल के प्रति झारखंड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उन्हें निखारने के लिए प्लेटफार्म के साथ समुचित व्यवस्था देने की जरूरत है, तभी हमारे राज्य के खिलाड़ी अपने भीतर की छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएंगे और राज्य ही नहीं देश का नाम रोशन करेंगे.