रांची: झारखंड के एचइसी स्थित विधानसभा परिसर में आखिरी बार स्पीकर दिनेश उरांव ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने झारखंडवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां पूरे देश में उत्साह है. वहीं विधानसभा परिसर में भी झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने झंडोत्तोलन के बाद, सदन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए नए विधानसभा में स्वागत किया.
वहीं जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद लाल चौक पर झंडा फहराने को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने प्रसन्नता व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने भारत में बढ़ रही जल संकट को लेकर जल संरक्षण करने का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, इसे हर हाल में बचाना होगा, बिना जल के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
बता दें कि एचइसी स्थित विधानसभा परिसर में यह आखिरी बार झंडा फहराया गया. क्योंकि अब अगली बार सदन का संचालन धुर्वा स्थित नए भवन में होगा.